अमरोहा: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल पैर में लगी गोली, एक सिपाही जख्मी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा/हसनपुर,अमृत विचार। वाहन चेकिंग के दौरान बाइक न रोकने पर पुलिस की बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। इस दौरान एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक …

अमरोहा/हसनपुर,अमृत विचार। वाहन चेकिंग के दौरान बाइक न रोकने पर पुलिस की बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। इस दौरान एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक बिना नंबर की बाइक, तमंचा एवं एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने घायल बदमाश एवं सिपाही को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, उनकी हालत गंभीर देखते हुए दोनों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मनोटा चौकी पर पुलिस बैरियर लगाकर सुरक्षा की दृष्टि से वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हसनपुर दिशा से आ रही एक बाइक को पुलिस ने रोकने का संकते दिया। लेकिन, बाइक सवार बैरियर तोड़कर गजरौला की तरफ भाग गया। पुलिस को अपना पीछा करता देख बाइक सवार बदमाश घबरा गया और उसकी बाइक फिसल गई।

पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायर किया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। इसी दौरान मुठभेड़ में सिपाही शाहरुख भी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां उनकी हालत गंभीर होने पर दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। घायल बदमाश की पहचान हिमायू कदीर उर्फ बब्बू कुरैशी के रूप में हुई। जिस पर 45 से अधिक मुकदमें दर्ज है। बदमाश बब्बू हसनपुर थाने क्षेत्र का रहने वाला है।

पुलिस ने उसके कब्जे से एक बिना नंबर की बाइक, एक तमंचा एवं एक कारतूस बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था। पुलिस का मानना है कि बब्बू कुरैशी की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में चोरी की वारदातों में कमी आएगी।

कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम के साथ बदमाश की मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। इस दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है। दोनों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पकड़े गए बदमाश पर 45 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह 25 हजार का इनामी भी है।

संबंधित समाचार