बरेली: गर्दनें लहूलुहान, चाइनीज मांझे का कारोबार बेलगाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कई राहगीरों की गर्दनें लहूलुहान कर चुके चाइनीज मांझे के कारोबारियों पर पुलिस की सख्ती भी नाकाफी पड़ रही है। छह माह में शहर के किला और बारादरी थाना क्षेत्र में चाइनीज मांझे के साथ 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपियों के पास से करीब आठ लाख रुपये का सामान …

बरेली, अमृत विचार। कई राहगीरों की गर्दनें लहूलुहान कर चुके चाइनीज मांझे के कारोबारियों पर पुलिस की सख्ती भी नाकाफी पड़ रही है। छह माह में शहर के किला और बारादरी थाना क्षेत्र में चाइनीज मांझे के साथ 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपियों के पास से करीब आठ लाख रुपये का सामान भी जब्त किया गया।

बावजूद, पतंगबाजों को आसानी से मांझा मिल रहा है। इससे राहगीरों के साथ होने वाले हादसों पर भी लगाम नहीं लग पा रही है। उल्टा, चाइनीज मांझे के कारोबारी पुलिस की कार्रवाई से और सजग हो गए हैं। अब वे चाइनीज मांझे की बिक्री के लिए कोडवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं।

शहर के श्यामगंज, किला व हार्टमन पुल पर चाइनीज मांझे से लगातार हो रहे हादसों ने पुलिस की चिंता भी बढ़ा दी है। घायलों में ज्यादातर ऐसे लोग होते हैं जो रोज इन रास्तों से ऑफिस, दुकान, स्कूल व कोचिंग के लिए आते-जाते हैं। अधिकतर हादसे श्यामगंज व किला पुल पर घटित होते हैं। मांझे से घायल होने वाले राहगीरों की फेहरिस्त काफी लंबी है। यह सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस की सख्ती के बाद भी न रुकने वाली मांझे की बिक्री ने लोगों के दिलों में भी सुरक्षा के प्रति खौफ का माहौल पैदा कर दिया है।

सुरक्षा के लिए पुलों पर तैनात हुई पुलिस, ड्रोन से हो रही निगरानी
चाइनीज मांझे से कटकर घायल होने के हर रोज मामले सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मांझा विक्रेताओं पर कार्रवाई के सख्त आदेश दिए थे। राहगीरों की सुरक्षा के लिए पुल के दोनों तरफ लोहे के तार लगवाने को लेकर निर्देशित किया था। इसके बाद थाना प्रभारियों ने पुलों पर तार बंधवाने का काम शुरू करवाया।

गुरुवार को दोनों पुलों पर पुलिस तैनात कर पतंगबाजों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई। किला पुल पर सीओ द्वितीय आशीष प्रताप सिंह व थाना प्रभारी किला राजकुमार तिवारी की मौजूदगी में किला पुल के आसपास पतंगबाजी करने वालों पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की गई।

छह माह में पकड़ा गया मांझा

बारादरी थानाक्षेत्र किला थानाक्षेत्र

कुल मांझा – 715 चरखी कुल मांझा- 1119 चरखी
कीमत- 1,04,250 रुपये कीमत- 7 लाख रुपये
आरोपी- 6 आरोपी गिरफ्तार आरोपी- 4 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

पुलों पर तार बंधवाने के साथ ही ड्रोन कैमरों से पतंगबाजों की नगरानी करवाई जा रही है। मांझा कारोबारियों पर कार्रवाई का अभियान आगे भी जारी रहेगा। -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

संबंधित समाचार