बरेली: किराना दुकान में लगी आग, लाखों का माल स्वाहा
बरेली, अमृत विचार। अशोक विहार में किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे में दुकान में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर दुकानदार ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिग्रड को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। दुकानदार ने हादसे की ई-एफआईआर दर्ज …
बरेली, अमृत विचार। अशोक विहार में किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे में दुकान में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर दुकानदार ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिग्रड को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। दुकानदार ने हादसे की ई-एफआईआर दर्ज कराई है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी निवासी कालीचरन मेडिकल स्टोर में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वह भाई के साथ मिलकर अशोक विहार स्थित चार खंभा में किराना दुकान चलाते हैं। गुरुवार की रात करीब 10:15 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। कुछ ही देर बाद अशोक विहार के रहने वाले युवकों ने फोन कर दुकान में आग लगने की सूचना दी।
सूचना मिलते ही कालीचरन दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान में से धुंआ निकल रहा था। किसी तरह दुकान खोली, तब तक काफी सामान जलकर राख हो गया था। तत्काल उन्होंने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। उन्होंने बताया कि आग से दुकान में रखा करीब 1.25 लाख रुपये का माल राख हो गया।
