बरेली: आज रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करेंगी महिलाएं, एक दिन पहले हुई परेशानी
बरेली, अमृत विचार। रक्षाबंधन के मौके पर शनिवार की रात 12 बजे से लेकर रविवार की रात तक 12 बजे तक योगी सरकार की तरफ से महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। हालंकि रक्षाबंधन से एक दिन पहले ही बस स्टैंड पर लोग बसों में सीट पाने के लिए बेताब दिखे। बसों की संख्या कम …
बरेली, अमृत विचार। रक्षाबंधन के मौके पर शनिवार की रात 12 बजे से लेकर रविवार की रात तक 12 बजे तक योगी सरकार की तरफ से महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। हालंकि रक्षाबंधन से एक दिन पहले ही बस स्टैंड पर लोग बसों में सीट पाने के लिए बेताब दिखे। बसों की संख्या कम होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। शहर के सेटेलाइट और पुराना रोडवेज बस स्टैंड पर यात्री बस में चढ़ने के लिए खिड़कियों के साहरे अंदर जाते हुए दिखे।
योगी आदित्यनाथ सरकार ने रक्षाबंधन को लेकर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। दूरदराज रहने वाले भाई-बहन के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा बेहतर करने के लिए राज्य सरकार ने 24 घंटे तक महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का ऐलान किया है। इसके तहत आवागमन के लिए हर आधे घंटे में शहर के दोनें बस स्टैंड से बसें संचालित होंगी।
शनिवार को पूरे दिन अधिकारी बसों के रूट तय करने में लगे रहे। बरेली रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि छोटे रूटों पर यात्रियों की संख्या के हिसाब से बसों का संचालन बढ़ाया जाएगा। वहीं यात्रा करने से पहले यात्रियों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा।
रक्षाबंधन से पहले बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़
रक्षाबंधन से पहले बसों में भारी भीड़ उमड़ी। दिल्ली रूट के लिए यात्रियों को बसों का इंतजार करना पड़ा। लंबे समय बाद बसों में भीड़ होने पर परिवहन निगम के अधिकारी खुश हैं। रविवार को रक्षाबंधन मनाया जाएगा। रविवार अवकाश और रक्षाबंधन होने के कारण लोग घर जाने के लिए निकले। आमतौर पर वीकेंड में भीड़ बढ़ जाती है लेकिन इस बार अवकाश के दिन रक्षाबंधन होने के कारण भीड़ ज्यादा रही। सेटेलाइट बस अड्डे पर सुबह से ही भीड़ पहुंचने लगी थी।
दिन चढ़ने के साथ भीड़ बढ़ गई। दिल्ली रूट पर यात्रियों की संख्या ज्यादा थी। दिल्ली-एनसीआर जाने वालों के लिए बसें कम पड़ गई। आधा से एक घंटे तक उन्हें बसों का इंतजार करना पड़ा। वही उत्तराखंड और लखनऊ जाने वाले बसों में भी यात्रियों की भीड़ देखने को मिली। वही दोपहर के समय शहर के पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा नजर आया।
