रामपुर: पूर्व सांसद बेगम नूर बानो ने हिंदू भाइयों को भेजी राखी
रामपुर, अमृत विचार। रक्षा बंधन के त्योहार पर पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने अपने भाइयों के लिए कांग्रेस के शहराध्यक्ष मामून शाह द्वारा राखियां भिजवाईं। पूर्व सांसद ने अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए दुआ की। टांडा तहसील क्षेत्र के मेंवला कला गांव में हरियाणा मूल के कई लोगों को नवाब लोहारु की बेटी …
रामपुर, अमृत विचार। रक्षा बंधन के त्योहार पर पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने अपने भाइयों के लिए कांग्रेस के शहराध्यक्ष मामून शाह द्वारा राखियां भिजवाईं। पूर्व सांसद ने अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए दुआ की।
टांडा तहसील क्षेत्र के मेंवला कला गांव में हरियाणा मूल के कई लोगों को नवाब लोहारु की बेटी ने उनके हाथों में राखी बांधने की परंपरा को जीवंत कर दिया है। पूर्व सांसद नूरबानो ने मेवला कलां गांव राखी भेजकर कर बहन-भाई के पवित्र रिश्ते को निभाया। रविवार को रक्षा बंधन का पर्व एक पवित्र रिश्ते का अहसास कराने आया।
दढ़ियाल क्षेत्र के मेवलां कलां गांव में पूर्व सांसद बेगम नूरबानों ने जब हरियाणवी मूल के लोगों के यहां कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मामून शाह खान से राखी भेजी और भाइयों की दीर्घायु की कामना की। चौधरी सतवीर सिंह, चौधरी संजय सिंह, अतर सिंह और चतर सिंह समेत अनके जाट परिवार मूल रूप से हरियाणवीं हैं।
कांग्रेस की पूर्व सांसद बेगम नूरबनो भी हरियाणा की लोहारु स्टेट के नवाब खानदान की बेटी हैं। इस नाते चौधरी परिवार और नूर महल के बीच भावनात्मक रिश्ता है। यह भावनाएं बेगम नूरबानो को यहां खींच ले जाती हैं। वह प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन पर आना कभी नहीं भूली। इस कोरोना के चलते उन्होंने अपने भाइयों को राखियां भिजवाइ। इस मौके पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मामून शाह खान, शकील मंसूरी, वासिक अली, सय्यद फैसल हसन, आज़म आदि रहे।
