ट्रोलिंग का शिकार हुए डायरेक्टर कबीर खान, जानें क्यों ?
मुंबई। बॉलीवुड में आए दिन कोई न कोई विवादों का शिकार होता रहता है। इस बार कुछ ऐसा ही डायरेक्टर कबीर खान के साथ हुआ है। एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने मुगलों को राष्ट्र का असली निर्माता बताया है। फिल्मों में मुगलों को ‘हत्यारा’ दिखाए जाने पर भी उन्होंने अपनी नाराजगी जताई। कबीर खान की …
मुंबई। बॉलीवुड में आए दिन कोई न कोई विवादों का शिकार होता रहता है। इस बार कुछ ऐसा ही डायरेक्टर कबीर खान के साथ हुआ है। एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने मुगलों को राष्ट्र का असली निर्माता बताया है। फिल्मों में मुगलों को ‘हत्यारा’ दिखाए जाने पर भी उन्होंने अपनी नाराजगी जताई। कबीर खान की यही सोच उनपर भारी पड़ गई है। कबीर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। यूज़र्स कबीर खान को खरी-खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
#Mughals were greatest nation builders!!!
Bas kar Kabir, rulayega kya? ???
I could be blazingly angry remembering millions killed by loving nation builders' swords. But, then Kabir would label Hindus as bigots. ? pic.twitter.com/9PYzdjY7xf— Ratan Sharda ?? रतन शारदा (@RatanSharda55) August 25, 2021
आपको बता दें एक इंटरव्यू में कबीर ने कहा था कि अगर आप फिल्मों में मुगलों को गलत दिखना चाहते हैं तो इसके लिए पहले रिसर्च करें और किसी ठोस आधार पर ही ऐसा दिखाइए। हमें ये भरोसा दिलाइए कि ये सच क्यों है? कबीर खान के इस बयान ने सोशल मीडिया पर , यूजर्स के गुस्से की आग लगा दी है।
@kabirkhankk Ur wrong that the #Mughals were nation-builder. Actually, they were rapists, murderers, destroyers of #HinduTemples. They forcibly converted the #Hindus to #Muslims. Perhaps, u r also one of those converted Muslims. Have guts to call a spade a spade.
— Vishal Verma ?????? (@indian1hindu2) August 26, 2021
