मेरठ: सो रहे दपंती को सांप ने काटा, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र के मामेपुर गांव में घर के बरामदे में सो रहे दपंती को सांप ने काट लिया। जहर से पति अमित कश्यप की मौत हो गई और गर्भवती पत्नी अंजू गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल में भर्ती है। बुधवार देर रात बरामदे में सांप घुस गया था। अंजू के बाद अमित के …

मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र के मामेपुर गांव में घर के बरामदे में सो रहे दपंती को सांप ने काट लिया। जहर से पति अमित कश्यप की मौत हो गई और गर्भवती पत्नी अंजू गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल में भर्ती है। बुधवार देर रात बरामदे में सांप घुस गया था। अंजू के बाद अमित के गर्दन के नीचे सांप ने काटा। जिम्मेदार लोंगो के समझाने पर दोनों को लेकर जसवंत राय अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां से मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया। दोंनो को काटने के बाद वो कमरे में घुस गया था। कमरे में अमित का भाई सो रहा था। वहां सांप का शिकार एक चूहा बन गया जिससे उसकी नींद खुल गई। सांप के चूहे को दबोचने की वीडियो वायरल हो गई।

इस पूरी घटना के बाद ग्रामीण काफी डर गए थे। देर रात की घटना के बाद सभी गांववाले अमित के घर में इकट्ठा हो गए। सभी ने मिलकर सांप को बाल्टी में पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया । भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री अजीत सिंह ने गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है।

संबंधित समाचार