बरेली: यूनियन बैंक के महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय कार्यालय का किया निरीक्षण
बरेली, अमृत विचार। लखनऊ से बरेली पहुंचे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक जीके सुधाकर राव ने गुरुवार को प्रियदर्शिनी नगर स्थित नई शाखा का उद्घाटन किया। इसके बाद एजीएम राजेश कुमार के साथ यूनियन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय रतनदीप कांप्लेक्स का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को परखा। अफसरों से ग्राहक उन्मुखी …
बरेली, अमृत विचार। लखनऊ से बरेली पहुंचे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक जीके सुधाकर राव ने गुरुवार को प्रियदर्शिनी नगर स्थित नई शाखा का उद्घाटन किया। इसके बाद एजीएम राजेश कुमार के साथ यूनियन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय रतनदीप कांप्लेक्स का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को परखा। अफसरों से ग्राहक उन्मुखी कार्य करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को कहा। अग्रसेन पार्क, रामपुर गार्डन में पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही स्वच्छता अभियान की अलख जगाई।
शाम करीब चार बजे शहर के निजी होटल में प्रेसवार्ता में जीके सुधाकर राव ने बैंक की नीतियों से अवगत कराया। कहा कि यूनियन बैंक के प्रति ग्राहकों का विश्वास तेजी से बढ़ता जा रहा है। अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों के लिए लागू की जाने वाले सभी नई योजनाओं की जानकारी दी जाती है। आरबीआई के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए समय-समय पर बैठक कर दिशा निर्देश दिए जाते हैं।
उन्होंने जल्द ही प्रियदर्शिनी नगर में खुली नई शाखा के साथ ही इसी बिल्डिंग में जल्द क्षेत्रीय कार्यालय शिफ्ट करने की बात कही। एजीएम ने बैंक के व्यापार और ग्राहकों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तार से जानकार दी। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री पीके माहेश्वरी, उपक्षेत्र प्रमुख आशीष त्रिवेदी, सतीश शर्मा, प्रवीण, राजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
