बलिया: पीड़ित परिवार ने अतुल राय से जताई खतरे की आशंका, पुलिस ने दी सुरक्षा
बलिया। बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल राय पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती के परिजन द्वारा सांसद से खतरे की आशंका जताए जाने के बाद पुलिस ने परिजन को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई है। अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती ने अपने मित्र के साथ गत 16 अगस्त को देश …
बलिया। बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल राय पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती के परिजन द्वारा सांसद से खतरे की आशंका जताए जाने के बाद पुलिस ने परिजन को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई है। अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती ने अपने मित्र के साथ गत 16 अगस्त को देश की राजधानी में उच्चतम न्यायालय के सामने आत्मदाह कर लिया था। गंभीर रूप से झुलसी युवती की 24 अगस्त को मौत हो गई। वहीं उसके साथी की उससे पहले मौत हो गई थी। आत्मदाह करने से पहले दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा लोगों के साथ साझा की थी।
नरही थाने के प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने रविवार को बताया कि बसपा सांसद अतुल राय पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती के परिजन को पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई है। उन्होंने बताया कि जिले के एक गांव में स्थित पीड़ित परिवार के आवास पर एक गनर और चार पुलिसकर्मी तैनात कराए गए हैं।
दरअसल युवती के बाबा ने पिछले दिनों बसपा सांसद पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा था कि अतुल राय उनके घर पर अपने लोगों को भेजकर धमकी दे रहा है। युवती की मां और भाई ने भी पत्रकारों से बातचीत में सांसद से खतरे की आशंका जताई थी। युवती और उसके सहयोगी को आत्महत्या के लिए उकसाने और आरोपी अतुल राय के साथ मिलकर झूठे साक्ष्य बनाने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को अतुल राय और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के खिलाफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में मामला दर्ज कर अमिताभ ठाकुर को गिरफ़तार कर लिया। अतुल राय पहले से ही जेल में हैं।
