संभल: ट्रक बेचने-खरीदने को लेकर आरटीओ कार्यालय में हंगामा
संभल, अमृत विचार। आरटीओ कार्यालय में बुधवार को तीन लोगों ने जमकर हंगामा किया। ट्रक की खरीद-ब्रिकी के विवाद में तीनों का हंगामा बढ़ता देखकर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस तीनों को कोतवाली ले गई। गौरतलब है कि दीपासराय मोहल्ला निवासी मो. फैज पुत्र मो. इरफान का ट्रक को लेकर मोहल्ले के ही इरफान …
संभल, अमृत विचार। आरटीओ कार्यालय में बुधवार को तीन लोगों ने जमकर हंगामा किया। ट्रक की खरीद-ब्रिकी के विवाद में तीनों का हंगामा बढ़ता देखकर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस तीनों को कोतवाली ले गई। गौरतलब है कि दीपासराय मोहल्ला निवासी मो. फैज पुत्र मो. इरफान का ट्रक को लेकर मोहल्ले के ही इरफान पुत्र सदाकत हुसैन से विवाद चल रहा था।
इरफान ने अपना ट्रक एक महीने पहले मो. फैज को बेच दिया था। कुछ दिन बाद इरफान ने ट्रक को कमर पुत्र महबूब को बेच दिया था। इसको लेकर फैज और इरफान में विवाद चल रहा था। इरफान बुधवार को ट्रक कमर के नाम कराने के लिए आरटीओ कार्यालय पहुंचा। फैज पहले ही आरटीओ कार्यालय पर अपने काम से गया हुआ था। फैज और इरफान में विवाद हो गया। फैज आरटीओ कार्यालय में हंगामा काटने लगा।
फैज का आरोप है कि इरफान को 9 लाख रुपये दे दिये थे। नौ लाख रुपये देने के बाद ट्रक दूसरे को बेच दिया। इसको लेकर आरटीओ कार्यालय पर हंगामा काटा। फैज की आवाज सुनकर लोग एकत्रित हो गये। इरफान और कमर से फैज की कहासुनी हो गई। आरटीओ कार्यालय में ही तीनों लोगों में जमकर हंगामा। फिर कोतवाली में पहुंचकर तीनों लोगों में फैसला नामा लिखा गया।
