बरेली: डॉ. केशव अग्रवाल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को अमृत विचार की प्रतियां भेंट कीं
बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने बरेली क्लब में आयोजित रोटरी क्लब ऑफ बरेली के कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर से वार्ता की और उन्हें ‘दैनिक अमृत विचार’ के बरेली, मुरादाबाद और हल्द्वानी संस्करण के अखबार की प्रतियां भेंट कीं। पूर्व केंद्रीय मंत्री …
बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने बरेली क्लब में आयोजित रोटरी क्लब ऑफ बरेली के कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर से वार्ता की और उन्हें ‘दैनिक अमृत विचार’ के बरेली, मुरादाबाद और हल्द्वानी संस्करण के अखबार की प्रतियां भेंट कीं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अखबार के बेहतर प्रकाशन के लिए बधाई देते हुए स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से देश में खेलों को लेकर जो जागरुकता आई है, वह निश्चित तौर पर सराहनीय है।
