Kashmir Valley में आज भी प्रतिबंध जारी, हाईवे-मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी रहेंगी बंंद
श्रीनगर। अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद एहतियात के तौर पर कश्मीर घाटी में शुक्रवार को दूसरे दिन भी कड़े प्रतिबंध जारी रहे। कश्मीर में इस बीच स्थिति शांतिपूर्ण है। गिलानी का बुधवार रात यहां निधन हो गया था। इस बीच कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवाएं बंद किये जाने के बावजूद …
श्रीनगर। अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद एहतियात के तौर पर कश्मीर घाटी में शुक्रवार को दूसरे दिन भी कड़े प्रतिबंध जारी रहे। कश्मीर में इस बीच स्थिति शांतिपूर्ण है। गिलानी का बुधवार रात यहां निधन हो गया था। इस बीच कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवाएं बंद किये जाने के बावजूद सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से चिंतित पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के विजय कुमार ने आम जनता से राष्ट्र विरोधी तत्वों की तरफ से फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का अनुरोध किया है।
उन्होंने जनता से स्थिति का अनुचित लाभ उठाकर शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे विशेष रूप से सीमा पार के लोगों की तरफ से फैलाई जा रही अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देने का अनुरोध किया है। के विजय कुमार कुमार ने शांति बनाए रखने के प्रयास में घाटी के आम लोगों के सहयोग की सराहना करते हुये कहा कि अभी प्रतिबंध लागू रहेंगे और इंटरनेट सेवाएं बंंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई के लिये जुमे की नमाज के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
यह भी पढ़े-
पीएम मोदी ने प्रवीण कुमार को दी बधाई, कहा- पदक उनकी कड़ी मेहनत और अद्वितीय समर्पण का नतीजा
