पीलीभीत: तहसील दिवस में शिकायत करने आए ग्रामीण को नायब तहसीलदार ने पीटा
बीसलपुर, अमृत विचार। ईडब्लूएस प्रमाण पत्र जारी न होने पर तहसील दिवस में शिकायत लेकर पहुँचे ग्रामीण की नायब तहसीलदार और कानूनगो ने पिटाई कर दी। उसको अपाहिज बनाने की धमकी भी दी गयी। घटना की जानकारी होने पर अधिवक्ता एकत्र हुए और हंगामा कर दिया। दोनों अफसरों पर कार्रवाई की मांग करते हुए तहसील …
बीसलपुर, अमृत विचार। ईडब्लूएस प्रमाण पत्र जारी न होने पर तहसील दिवस में शिकायत लेकर पहुँचे ग्रामीण की नायब तहसीलदार और कानूनगो ने पिटाई कर दी। उसको अपाहिज बनाने की धमकी भी दी गयी। घटना की जानकारी होने पर अधिवक्ता एकत्र हुए और हंगामा कर दिया। दोनों अफसरों पर कार्रवाई की मांग करते हुए तहसील परिसर में धरना दिया। काफी देर बाद एसडीएम सीओ के जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त किया। दोनों अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पीड़ित की ओर से नामजद तहरीर भी दी गयी है। फिलहाल अभी एफआईआर दर्ज नहीं कि गई। पीड़ित एक वरिष्ठ अधिवक्ता का रिश्तेदार बताया गया है।
शनिवार को समस्त तहसील की तरह बीसलपुर में भी अफसर जनसुनवाई कर रहे थे। इस बीच ग्राम भौरुआ निवासी नितिन पुत्र सुरेंद्र सिंह वहाँ पंहुचा। उसने बताया कि उसका ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जो सामान्य वर्ग के आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को जारी किया जाता है , नहीं बनाया जा रहा है। तहसील प्रशासन उसे लगातार टरका देता है। यह शिकायत पीड़ित ने एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता से की।
एसडीएम ने इस मामले में जांच तहसीलदार को दी। फिर तहसीलदार ने नायब तहसीलदार आनंद राय को मामला देखने को कह दिया। नायब तहसीलदार पीड़ित को लेकर कक्ष से बाहर आ गए। उनके साथ कानूनगो मोहम्मद असलम भी थे। आरोप है कि युवक को पकड़ कर एसडीएम के चेंबर के बाहर पिटाई शुरू कर दी। यह भी धमकी दी कि ऐसा इंजेक्शन लगवा देंगे कि तू अपाहिज हो जाएगा। पीड़ित शोर मचाता हुआ अपने अधिवक्ता रिश्तेदार केके सिंह के पास पहुंचा और पूरी बात बताई। फिर कुछ ही देर में अधिवक्ता जमा हो गए। सभी ने नायब तहसीलदार और कानूनगो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए धरना शुरू कर दिया।
तहसील प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। तहसील में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस में बैठे एसडीएम राकेश गुप्ता, सीओ प्रशांत सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वकीलों को शांत करने का काफी प्रयास किया। मगर अधिवक्ता मांग पर अडिग रहे। अंत में एसडीएम द्वारा वकीलों से जांच के लिए समय मांगा। कहा कि जांच कराकर कार्रवाई होगी, तब जाकर धरना समाप्त हो सका।
सोमवार से हड़ताल की चेतावनी
धरना तो आश्वासन पर खत्म हो गया, मगर मुश्किल अभी कम नहीं हुई है। अधिवक्ताओ ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घँटे में एक्शन नहीं हुआ तो सोमवार से हड़ताल पर चले जाएंगे। आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक एफआईआर नहीं हो जाती।
इस पूरे प्रकरण की जांच तहसीदार को दी गयी है। इसे जल्द पूरा कराया जाएगा। जांच के बाद सच सामने आ जाएगा, उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। – राकेश गुप्ता, एसडीएम
