बरेली: सात मकान मालिकों को नोटिस जारी, चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार। बेसमेन्ट बनाने के दौरान पड़ोसी की बिल्डिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत के मामले में जिम्मेदारों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को नगर पंचायत प्रशासन ने कस्बा और मुख्य बाजार में पुराने-जर्जर मकान और नव निर्मित मकानों को बीडीए से नक्शा पास और नगर पंचायत से एनओसी लेने …

फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार। बेसमेन्ट बनाने के दौरान पड़ोसी की बिल्डिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत के मामले में जिम्मेदारों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को नगर पंचायत प्रशासन ने कस्बा और मुख्य बाजार में पुराने-जर्जर मकान और नव निर्मित मकानों को बीडीए से नक्शा पास और नगर पंचायत से एनओसी लेने के बाद निर्माण कराने का नोटिस सात मकान स्वामी को जारी किया है। इस दौरान टीम ने एक भवन में किराए पर चल रहे पंजाब नेशनल बैंक को भी निर्माण के समय तक खाली करने का नोटिस जारी किया है। वहीं नियम के खिलाफ मकान बनवाने वालों को टीम ने मकान गिराने की चेतावनी भी दी है।

बता दें कि बुधवार को बेसमेन्ट बनाने के दौरान पड़ोसी की बिल्डिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार के घायल हो गए। काफी देर बाद घायलों को बाहर निकाला गया था। पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे थे और लापरवाहों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

इसके बाद पुलिस ने बेसेमेंट बनाने वाले और ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। हादसे के बाद नगर पंचायत प्रशासन भी हरकत में आ गया। नगर पंचायत की टीम ने जर्जर मकान स्वामी को मकान को तोड़कर दोबारा पूरी गुणवत्ता से बनाने का नोटिस जारी किया। ईओ शिवलाल राम ने बताया कि कस्बा में नगर पंचायत कर्मी जर्जर मकानों की सूची बना रहे हैं। मोहल्ला भोलेनगर, अंसारी, माली व ठाकुर द्वारा में रहने वाले ऐसे सात लोगों को नोटिस जारी कर भी दिए है।

बताया अब नगर पंचायत क्षेत्र में नए मकान बनाने के लिए बीडीए से नक्शा पास कराना और नगर पंचायत से एनओसी लेना जरूरी होगा। अगर किसी ने बीडीए से नक्शा पास नहीं कराया और एनओसी नहीं ली तो उसकी निर्माणधीन बिल्डिंग को नगर पंचायत के द्वारा गिरा दिया जाएगा। इसके अलावा नगरपंचायत की पुरानी बिल्डिंग को भी गिराकर निर्माण कराना सुनिश्चित किया है। उसका एस्टीमेट आदि बनकर तैयार हो गया है। इस भवन में किराए पर मौजूद पंजाब नेशनल बैंक को भी उन्होंने निर्माण के समय तक खाली करने का नोटिस दिया है।

संबंधित समाचार