अमरोहा : सिंडिकेट बैंक पर करोड़ों रुपए के गबन का आरोप, लोगों ने किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा,अमृत विचार। सिंडिकेट बैंक पर करोड़ों रुपए के गबन का आरोप है। बैंक की शाखा में लोगों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और किसी तरह से लोगों को समझाया। लोगों का कहना है कि एक प्राइवेंट एजेंट पैसा जमा कराने के बहाने कर रहा था गबन , …

अमरोहा,अमृत विचार। सिंडिकेट बैंक पर करोड़ों रुपए के गबन का आरोप है। बैंक की शाखा में लोगों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और किसी तरह से लोगों को समझाया। लोगों का कहना है कि एक प्राइवेंट एजेंट पैसा जमा कराने के बहाने कर रहा था गबन , लेकिन बैंक अधिकारियों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।

नगर स्थित सिंडिकेट बैंक पर ग्राहकों ने गबन का आरोप लगाया है। लोगों ने शाखा प्रबंधक से मिलकर अपनी शिकायत की। यह मामला अमरोहा देहात के जोया रोड स्थित सिंडीकेट बैंक की शाखा का है।यहां पर लोगों ने हंगामा किया।

हालांकि बैंक मैनेजर ने लोगों को समझाया और पूरा भरोसा दिलाया कि पूरी ईमानदारी के साथ जांच कराई जाएगी। पता लगाया जाएगा कि पैसा कहां जमा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और किसी तरह से लोगों को समझाकर शांत किया।

संबंधित समाचार