‘भूत पुलिस’ के निर्देशक पवन कृपलानी ने हॉरर फिल्मों को लेकर कही यह बड़ी बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। ‘रागिनी एमएमएस’ और सैफ अली खान-अर्जुन कपूर की फिल्म ‘भूत पुलिस’ के निर्देशक पवन कृपलानी का मानना है कि डरावनी फिल्मों को दर्शक भाषा और संस्कृति की सीमा से परे जाकर पसंद करते हैं। जिमी शेरगिल के साथ ‘डर एट द मॉल’ में और राधिका आप्टे के साथ ‘फोबिया’ में काम करने वाले निर्देशक …

मुंबई। ‘रागिनी एमएमएस’ और सैफ अली खान-अर्जुन कपूर की फिल्म ‘भूत पुलिस’ के निर्देशक पवन कृपलानी का मानना है कि डरावनी फिल्मों को दर्शक भाषा और संस्कृति की सीमा से परे जाकर पसंद करते हैं।

जिमी शेरगिल के साथ ‘डर एट द मॉल’ में और राधिका आप्टे के साथ ‘फोबिया’ में काम करने वाले निर्देशक ने कहा कि हॉरर फिल्मों में कुछ बेहतरीन काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि इस जौनर की फिल्में सरहद और भाषा से परे हैं। हाल के सालों में ये फिल्में आगे बढ़ी हैं लेकिन इस तरह की स्क्रिप्ट वाली फिल्में हमेशा बनती रही हैं और लोग ऐसी फिल्में देखना पसंद करते हैं।

‘भूत पुलिस’ की कहानी दो भाइयों की है । जिसमें सैफ विभूति का रोल अदा कर रहे हैं और अर्जुन चिरौंजी का। फिल्म में ये दोनों भूत पकड़ने के मिशन पर हैं। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ये फिल्म आज रिलीज कर दी गई है।

संबंधित समाचार