लखनऊ: भाजपा मंत्री को याद आई बसपा…जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। रायबरेली में शनिवार को आयोजित भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या की जुबान फिसल गई। कार्यक्रम को संबोधित करने लिए जैसे ही मंच पर आए। उन्होंने मंच से संबोधन की शुरूआत में कहा, बहुजन समाज पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम जैसे ही यह …

लखनऊ। रायबरेली में शनिवार को आयोजित भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या की जुबान फिसल गई। कार्यक्रम को संबोधित करने लिए जैसे ही मंच पर आए।

उन्होंने मंच से संबोधन की शुरूआत में कहा, बहुजन समाज पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम जैसे ही यह बात मंच पर मौजूद व अन्य लोगों ने सुनी, सभी हंसने लगे। तब मंत्री मौर्या को अहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ हो गया। तब मंच पर मौजूद लोगों की ओर इशारा करके पूछा क्या हुआ? तब लोगों ने बताया कि बसपा का नहीं भाजपा का कार्यक्रम है।

पढ़ें: लखनऊ: माफियाओं पर योगी सरकार सख्त, पुलिस मुठभेड़ में 150 अपराधी ढेर

इस पर वे अपनी गलती का अहसास कर सभी लोगों के साथ हंसने लगे। दसअसल, स्वामी प्रसाद मौर्या बसपा छोड़कर भाजपा में आए हैं। इस समय वे प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और उनकी बेटी संघमित्रा मौर्या बदायूं से सांसद है।

संबंधित समाचार