बरेली: परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के जल्द जारी होंगे निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एमएससी, एलएलबी व अन्य परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा व मेरिट से होने वाले प्रवेश के संबंध में सूचना जारी कर दी है। 10 सितंबर से 25 सितंबर तक आवेदन भी भरवाए जा रहे हैं लेकिन महाविद्यालयों में एमए पाठ्यक्रमों में होने वाले प्रवेश के संबंध में अभी …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एमएससी, एलएलबी व अन्य परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा व मेरिट से होने वाले प्रवेश के संबंध में सूचना जारी कर दी है। 10 सितंबर से 25 सितंबर तक आवेदन भी भरवाए जा रहे हैं लेकिन महाविद्यालयों में एमए पाठ्यक्रमों में होने वाले प्रवेश के संबंध में अभी निर्देश जारी नहीं हुए हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही इस संबंध में सूचना जारी कर सकता है। उम्मीद है कि सोमवार तक निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। इस देरी की वजह स्नातक तृतीय वर्ष का रिजल्ट जारी न हो पाना भी बताया जा रहा है। स्नातक तृतीय वर्ष का रिजल्ट भी सोमवार तक आने की उम्मीद जतायी जा रही है। उसके बाद महाविद्यालयों में परास्नातक में प्रवेश शुरू हो जाएंगे। हालांकि कई महाविद्यालयों ने प्रवेश को लेकर तैयारियां पहले ही शुरू कर दी हैं।

बरेली कॉलेज में बीएससी बॉयो की सातवीं मेरिट होगी जारी
बरेली कॉलेज में स्नातक के पाठ्यक्रमों में लगभग सभी सीटें भरी जा चुकी हैं लेकिन बीएससी बॉयो में बॉयोटेक की 15 से अधिक सीटें अभी खाली हैं। ऐसे में अब महाविद्यालय के द्वारा इन सीटों के लिए सातवीं मेरिट जारी की जाएगी। इन सीटों पर महाविद्यालय के पोर्टल पर पंजीकृत 40 से अधिक छात्रों को शामिल कर मेरिट जारी की जाएगी ताकि निर्धारित समय में प्रवेश हो जाएं।

प्रवेश समन्वयक डा. वीपी सिंह ने बताया कि 19 सितंबर तक ही प्रवेश किए जाएंगे, क्योंकि 20 सितंबर तक विश्वविद्यालय को छात्रों का डाटा उपलब्ध कराना होगा। कॉलेज में ईडब्ल्यूएस की 44 फीसदी सीटें भी खाली हैं। इन पर भी छात्रों को मौका दिया जाएगा।

कॉलेज में ईडब्ल्यूएस की सीटें का हाल

पाठ्यक्रम सीटें प्रवेश खाली

  • बीए 184 120 64
  • बीकॉम 104 38 66
  • बीएससी मैथ 88 36 52
  • बीएससी बॉयो 72 56 16
  • कुल 448 250 198

संबंधित समाचार