बरेली: जिले में दोनों फुटबाल एसोसिएशन शुरू कर रहे लीग
बरेली, अमृत विचार। जिले में रविवार को दो फुटबॉल एसोसिएशन का होना चर्चा विषय रहा। अब इन दोनों की ओर से लीग शुरू कराई जा रही है। दोनों अपने एसोसिएशन को मान्यता देने के लिए लगे हुए हैं। पुरानी डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन ने रविवार को दोपहर 1 बजे शहर के होटल में प्रेस वार्ता की। …
बरेली, अमृत विचार। जिले में रविवार को दो फुटबॉल एसोसिएशन का होना चर्चा विषय रहा। अब इन दोनों की ओर से लीग शुरू कराई जा रही है। दोनों अपने एसोसिएशन को मान्यता देने के लिए लगे हुए हैं।
पुरानी डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन ने रविवार को दोपहर 1 बजे शहर के होटल में प्रेस वार्ता की। मून रौबिंसन ने बताया कि मैं पिछले 30 साल से एसोसिशन का जिला सचिव हूं। महासचिव शमशुद्दीन की मृत्यु 7 अगस्त 2020 हुई थी, जिसके बाद मोहम्मद शाहिद को प्रदेश महासचिव बनाया गया। उन्होंने बताया कि 29 नवंबर 2020 को प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन का चुनाव हुआ, जिसमें अरविंद मैनन को प्रदेश अध्यक्ष बनाया। एसोसिएशन की ओर 2 अक्टूबर से लीग का आयोजन स्टेडियम में किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को बैठक होगी।
डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन नवीन ने रविवार को 2 बजे शहर के होटल में प्रेस वार्ता की। जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि डीएफए 30 सितंबर से एनएमसी ग्राउंड इज्जतनगर में जिला फुटबॉल लीग का आयोजन करेगा। इसमें शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की लगभग 12 टीम भाग लेंगी। हमारे एसोसिएशन की संबद्धता उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ एवं जिला ओलंपिक से है। उन्होंने कहा कि बदलाव जरूरी है इसलिए नई एसोसिएशन बनानी पड़ी।
कोषाध्यक्ष भुवनेश चंद्र ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि फुटबॉल में एकाधिपत्य समाप्त होना चाहिए। कहा कि खिलाड़ियों का सम्मान उनके खेलने के लिए अच्छा वातावरण तैयार करना प्राथमिकता है। मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन ने बताया कि आज एसोसिएशन का विस्तार किया गया। उमेश गौतम मुख्य संरक्षक, आदित्य मूर्ति संरक्षक महासचिव जिला ओलंपिक संघ, राजेंद्र प्रसाद आदि नए पदाधिकारी बनाए गए। इस मौके महासचिव प्रेमनाथ राजूपत, संगठन मंत्री चंद्र कुमार यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष सुनील यादव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
