अमरोहा: टीकाकरण के लिए लोग हुए जागरूक, केंद्रों पर उमड़ी भीड़
अमरोहा/हसनपुर,अमृत विचार। सरकार की मंशा के अनुरूप अब जनता में टीकाकरण कराने के लिए जागरूकता आ रही है और टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। सोमवार को नगर के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण कराने के लिए भारी संख्या में नगर एवं क्षेत्रवासियों की भीड़ पहुंची। जिसके कारण अस्पताल में …
अमरोहा/हसनपुर,अमृत विचार। सरकार की मंशा के अनुरूप अब जनता में टीकाकरण कराने के लिए जागरूकता आ रही है और टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
सोमवार को नगर के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण कराने के लिए भारी संख्या में नगर एवं क्षेत्रवासियों की भीड़ पहुंची। जिसके कारण अस्पताल में स्टाफ के हाथ-पैर फूल गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण कराने आए लोगों की सहूलियत के लिए एक कमरे में स्टाफ बैठाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की गई थी।
स्वास्थ्य विभाग की मंशा है की संभावित कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से पहले ज्यादातर लोगों का टीकाकरण हो जाए, जिससे लोग सुरक्षित रह सके। अस्पताल में पहुंची भारी भीड़ को नियंत्रण करने के लिए अस्पताल प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित बरू ने बताया कि टीकाकरण कराने के लिए भारी संख्या में लोग अस्पताल आ रहे हैं और टीकाकरण करा रहे हैं।
