हल्द्वानी के तीन खिलाड़ियों ने उत्तराखंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम में बनाई जगह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, हल्द्वानी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि नैनीताल जनपद से तीन खिलाड़ियों ने प्रदेश की टीम में जगह बनाई है। ये तीनों खिलाड़ी हल्द्वानी के रहने वाले हैं। इनके चयन …

अमृत विचार, हल्द्वानी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि नैनीताल जनपद से तीन खिलाड़ियों ने प्रदेश की टीम में जगह बनाई है। ये तीनों खिलाड़ी हल्द्वानी के रहने वाले हैं। इनके चयन से जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन और इनके परिजन ने खुशी जताई है।
उन्होंने बताया कि गांधी नगर के रहने वाले दिव्यांशु सोनकर पुत्र संजय सोनकर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करता है।

दिव्यांशु में बल्लेबाजी से मैच के परिणाम बदलने की क्षमता है। विदित जोशी पुत्र प्रदुम्न जोशी टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में चुने गए हैं। उनकी गिनती आक्रमक बल्लेबाज के रूप में होती है। टीम में लेग स्पिनर आरुष मेलकानी पुत्र गिरीश मेलकानी निवासी कमलुवागांजा लेग स्पिन गेंदों से मैच का परिणाम मोड़ने की क्षमता है।

पपनै ने बताया वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए टीम का पहला मैच हैदराबाद में 28 सितंबर को हरियाणा से होगा। चयनित खिलाड़ी को जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित हृदयेश, विनय साह, जगदीश बोरा, विकास पांडे, राजू नेगी, लीला कांडपाल, किशन अनेरिया, उमेश पांडे, डिम्पल, रोहित भट्ट, संजय चौधरी ने बधाई दी है।

संबंधित समाचार