बरेली: शादी का झांसा देकर किया गर्भवती, डीएनए टेस्ट कराकर दिलाएं इंसाफ
बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा थाना क्षेत्र निवासी छह माह की गर्भवती महिला सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची जहां उसने बताया कि गांव के ही शादीशुदा युवक ने उसे शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। गर्भवती होने पर वह शादी से मुकर गया। दिल्ली ले जाकर गर्भपात का दबाव बनाया। बामुश्किल उसके चंगुल से छूटकर पहुंची …
बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा थाना क्षेत्र निवासी छह माह की गर्भवती महिला सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची जहां उसने बताया कि गांव के ही शादीशुदा युवक ने उसे शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। गर्भवती होने पर वह शादी से मुकर गया। दिल्ली ले जाकर गर्भपात का दबाव बनाया। बामुश्किल उसके चंगुल से छूटकर पहुंची महिला ने डीएनए टेस्ट कराकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।
करीब 35 वर्षीय महिला ने बताया कि आरोपी ने उससे कहा था कि उसकी पत्नी से उसकी बनती नहीं है। जिसके चलते वह पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करेगा। इसी झांसे में आकर गांव के व्यक्ति से महिला ने शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। यह सुनकर व्यक्ति जल्द शादी करने की बात कहकर उसे दिल्ली ले गया और वहां जाकर गर्भपात का दबाव बनाने लगा। विरोध पर शादी से इंकार कर उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि दिल्ली से वापस आने पर आरोपी के दो भाई जबरन उसके घर में घुस आए और धमकी दीं। महिला ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई मदद नहीं मिली। अब उसने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है।
