बाराबंकी: सड़क किनारे मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बाराबंकी। थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव डडियामऊ निवासी युवक का शव सड़क किनारे क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ। शव की हालत देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना थाना क्षेत्र फतेहपुर के गांव डडियामऊ की है। जहां …
बाराबंकी। थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव डडियामऊ निवासी युवक का शव सड़क किनारे क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ। शव की हालत देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना थाना क्षेत्र फतेहपुर के गांव डडियामऊ की है। जहां पर सोमवार की सुबह 6 बजे अजय कुमार का शव क्षेत्र के नंदनाकला रोड पर खून से लथपथ मिलने से, क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। स्थानीय लोगों की माने मृतक अजय कुमार शराब का आदी था। अजय कुमार की शादी विगत कई सालों पहले हुई थी जिसमें मृतक की एक बेटी भी थी जो दो साल पहले घरेलू कलह के चलते पत्नी अपनी बेटी को लेकर मृतक अजय कुमार को छोड़कर चली गई थी।
मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान, किसी लाठी और डंडे से वार करने की गवाही दे रहे थे। जिसके चलते परिजन हत्या करने की आशंका जता रहे हैं। अब तक इस बात का भी पता नहीं चल सका है कि युवक किसके साथ निकला था। पिता रामचंद्र ने आशंका के तहत लिखित तहरीर देते हुए हत्या में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संजय मौर्य ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य निकलकर आएंगे उस पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
