बाराबंकी: सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत, चालक फरार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। कस्बा सिद्धौर में सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सिद्धौर जैदपुर मार्ग पर आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धौर के निकट हुआ। बताया जाता है कि कोठी थाना क्षेत्र के बाबा का पुरवा निवासी हाजी बदलू की 35 साल की पुत्री रेशमा अपनी ससुराल कोठी थाना क्षेत्र के …

बाराबंकी। कस्बा सिद्धौर में सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सिद्धौर जैदपुर मार्ग पर आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धौर के निकट हुआ। बताया जाता है कि कोठी थाना क्षेत्र के बाबा का पुरवा निवासी हाजी बदलू की 35 साल की पुत्री रेशमा अपनी ससुराल कोठी थाना क्षेत्र के झबिया का पुरवा गांव से अपने मायके बाबा का पुरवा गांव आई थी।

सोमवार सुबह अपने चचेरे भाई पुत्तन के साथ वह बाइक से सीएचसी सिद्धौर दवा लेने जा रही थी। तभी आदर्श इंटर कॉलेज के पास आलू लदे आटो की थपेड से  बाइक असंतुलित हो गई और पीछे बैठी महिला सड़क पर जा गिरी। इसी दौरान पीछे से आए डंपर ने महिला को रौंद दिया। फलस्वरूप महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया।

घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। महिला की मौत से चार छोटे बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है। इस संबंध में चौकी प्रभारी सिद्धौर संजय वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार