बरेली: सैन्य क्षेत्र से चोरी किए गैस लाइन के नौ पाइप
बरेली, अमृत विचार। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत सैन्य क्षेत्र में नेशनल हाइवे के किनारे सीएनजी पाइप लाइन के नौ पाइप चोरी कर लिए गए। करीब दो माह से लगातार पाइप चोरी हो रहे थे। एक ट्रैक्टर पिछले दो माह से लगातार शहर में सीएनसी पाइप लाइन के पाइप चोरी हो रहे हैं। एक ट्रैक्टर चालक …
बरेली, अमृत विचार। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत सैन्य क्षेत्र में नेशनल हाइवे के किनारे सीएनजी पाइप लाइन के नौ पाइप चोरी कर लिए गए। करीब दो माह से लगातार पाइप चोरी हो रहे थे। एक ट्रैक्टर पिछले दो माह से लगातार शहर में सीएनसी पाइप लाइन के पाइप चोरी हो रहे हैं। एक ट्रैक्टर चालक की सतर्कता से चोरी का पता चला तो पुलिस ने चोरी किए पाइप बरामद कर लिए हैं। कैंट पुलिस ने ठेकेदार की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आजमगढ़ के फुलपूर के दुर्बाला गांव निवासी आशीष कुमार राय ने बताया कि उनकी फर्म सेटेलाइट से नकटिया, नरियावल होते हुए नेशनल हाइवे पर बड़ा बाईपास तक सेंट्रल यूपी गैस पाइप लाइन डालने का काम कर रही है। उसने बताया कि पाइप लाइन के नौ पाइप जाट रेजीमेंट के मुख्य द्वार से कुछ आगे एक धार्मिक स्थल के पास पड़े हुए थे।
आरोप है कि शनिवार की सुबह एक चोर ठेकेदार बनकर ट्रैक्टर चालक नाजिम के पास पहुंचा और पाइपों को दूसरी साइट पर ले जाने की बात कही। रुपयों की बात तय करते हुए पाइप उठाने सैन्य इलाके में पहुंचा। जहां चोरों ने सभी सभी पाइपों को ट्रैक्टर पर लोड कराया और बिथरीचैनपुर के कुआंटांडा लेकर पहुंचे। वहां एक खाली खेत में चोरों ने सभी पाइप उतरवा दिए। किराया देने में आना-कानी करने पर नाजिम को कुछ शक हुआ तो उसने अपने फोन की वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन कर ली और गाड़ी का नंबर व माल उतारते चोरी को कैमरा में कैद कर लिया।
जिसके बाद ट्रैक्टर चालक सुबह करीब 8 बजे जाट रेजीमेंट स्थित साइट पर आया और पूरी कहानी ठेकेदार को बताई। जिसके बाद ठेकेदार आशीष कुमार राय मौके पर पहुंचे और कैंट व बिथरी पुलिस को सूचना दी। ट्रैक्टर चालक नाजिम की निशानदेही पर चोरी हुए पाइप बरामद कर लिए गए। साथ ही कैंट पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पिछले माह भी चोरी हुए थे 11 पाइप
आशीष कुमार राय ने बताया कि महानगर में काम चलने के दौरान भी चोरों ने कार्यस्थल से 11 पाइप चोरी कर लिये थे। मामले में पुलिस से शिकायत की गई लेकिन पुलिस अभी तक चोरों का कुछ पता नहीं लगा सकी है और न ही माल बरामद कर पाई है। उनके मुताबिक गैस पाइप चोरी करने वाला गिरोह जिले में सक्रिय है। मौका पाते ही चोर पाइप पर हाथ साफ कर रहे हैं।
