बिजनौर : ताइक्वांडो डेमो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

धामपुर, अमृत विचार। ताइक्वांडो डेमो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया। रविवार को मोहल्ला लोहियान स्थित धर्मशाला परिसर में एमएस ताइक्वांडो एकेडमी की ओर से ताइक्वांडो एसो. ऑफ बिजनौर के तत्वावधान में आयोजित हुई। चैंपियनशिप में बिजनौर, किरतपुर, धामपुर सहित कई अन्य क्षेत्रों की टीमों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। ताइक्वांडो एसो. ऑफ बिजनौर के सचिव …

धामपुर, अमृत विचार। ताइक्वांडो डेमो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया। रविवार को मोहल्ला लोहियान स्थित धर्मशाला परिसर में एमएस ताइक्वांडो एकेडमी की ओर से ताइक्वांडो एसो. ऑफ बिजनौर के तत्वावधान में आयोजित हुई।

चैंपियनशिप में बिजनौर, किरतपुर, धामपुर सहित कई अन्य क्षेत्रों की टीमों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। ताइक्वांडो एसो. ऑफ बिजनौर के सचिव अंकुर चौधरी, धामपुर कोच दीपिका सिंह व किरतपुर कोच हिमांशु भारती की मुख्य देखरेख में ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो में सेल्फ डिफेंस और दूसरों की रक्षा के लिए बेहतरीन डेमोस्ट्रेशन पेश किए। छोटे-छोटे बच्चों ने आग में कूदकर और टाइगर जंप दिखाई।

विशिष्ठ अतिथि नीरज गुप्ता ने बच्चों की सराहा करते हुए कहा कि कोरोना के कारण पिछले काफी समय से सभी तरह के खेलों पर रोक लगी थी। प्रतियोगिता में धामपुर प्रथम, बिजनौर द्वितीय व किरतपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही। मुख्य अथिति धामपुर नपा चेयरमैन राजू गुप्ता की पत्नी योजना गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में नीरज कुमार (एसोसिएट प्रोफेसर वर्धमान कॉलेज बिजनौर), आशीष राजपूत ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न देकर उनका हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर अंश, भव्य, अक्षिता, वंशिका, काजल सैनी, कुनाल, किरतपुर से अंजलि, सलोनी, पारुल भारती, नदीम, सत्यम राणा, तनीषा, विपुल, बिजनौर से वंशिका अग्रवाल, नंदनी, सुपार्थ, रुद्र, अनुभव, आरना चौधरी आदि खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर छाप छोड़ी ।

 

संबंधित समाचार