लखीमपुर कांड: हरदोई में प्रशासन हुआ सतर्क, कलेक्ट्रेट सहित मुख्य स्थानों पर पुलिस तैनात
हरदोई। लखीमपुर कांड को लेकर जिले में भी प्रशासन सतर्क हो गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के बाद सपा ने अपने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक जगह धरना देने की बात कही है। इसी बात को लेकर प्रशासन मुस्तैद हो गया है। गौरतलब हो सोमवार को सुबह से ही जिला प्रशासन …
हरदोई। लखीमपुर कांड को लेकर जिले में भी प्रशासन सतर्क हो गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के बाद सपा ने अपने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक जगह धरना देने की बात कही है। इसी बात को लेकर प्रशासन मुस्तैद हो गया है।
गौरतलब हो सोमवार को सुबह से ही जिला प्रशासन शासन से आए निर्देशों के बाद काफी सतर्क हो गया है। लखीमपुर घटना को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। कई थानों के इंस्पेक्टर को मुख्यालय पर तैनात किया गया है। रविवार को लखीमपुर में हुई घटना को लेकर सरकार ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन को मौजूद कर रखा है। लखीमपुर व सीतापुर जाने वाले मार्ग पर जगह जगह पुलिस फोर्स लगाई गई है। जांच पड़ताल कर गाड़ियों को आगे जाने दिया जा रहा है। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट में भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं।
