गोरखपुर: मनीष हत्याकांड के मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर व चौकी इंचार्ज गिरफ्तार, अन्य फरार
गोरखपुर। रामगढ़ ताल थानाक्षेत्र के होटल कृष्णा पैलेस में बीते 27 सितम्बर को हुए कानपुर के व्यापारी मनीष हत्याकांड के मुख्य आरोपित रामगढ़ ताल के तत्कालीन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जेएन सिंह और फलमंडी चौकी इंचार्ज दारोगा अक्षय मिश्रा को गोरखपुर पुलिस ने रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को स्थानीय थाने के समीप एक …
गोरखपुर। रामगढ़ ताल थानाक्षेत्र के होटल कृष्णा पैलेस में बीते 27 सितम्बर को हुए कानपुर के व्यापारी मनीष हत्याकांड के मुख्य आरोपित रामगढ़ ताल के तत्कालीन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जेएन सिंह और फलमंडी चौकी इंचार्ज दारोगा अक्षय मिश्रा को गोरखपुर पुलिस ने रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को स्थानीय थाने के समीप एक तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से रामगढ़ताल और क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है। आशा जताई जा रही है कि जल्द ही दोनों को कानपुर एसआइटी अपने सुपुर्दगी में ले लेगी। जबकि अन्य फरार आरोपियों पर दबाव बनाने के लिए उनके सभी ठिकानों और परिचितों के यहां पुलिस टीम दबिश दे रही है।
बता दें कि बीते 27 सितंबर को अपने मित्र गोरखपुर निवासी चंदन सैनी के कहने पर गोरखपुर का विकास देखने आए कानपुर के युवा व्यवसाई मनीष गुप्ता और उसके दो दोस्त रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के कृष्णा पैलेस होटल में ठहरे थे। जहां देर रात आरोपी थानाध्यक्ष जेएन सिंह, फल मंडी चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा, सब इंस्पेक्टर विजय यादव, राहुल दुबे और दो पुलिसकर्मी चेकिंग के बहाने उनके कमरे में घुसे ।फोटो आईडी चेक करने के नाम पर मनीष द्वारा किए गए विरोध से नाराज होकर उसे पीटना शुरू कर दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद 28 सितंबर को सूचना पर गोरखपुर पहुंची मृतक की पत्नी ने काफी हंगामा किया। जिसमें मुख्यमंत्री के दखल के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और तब से ही वह फरार थे। पीड़िता के मांग पर मामले की जांच कानपुर पुलिस की एसआईटी टीम कर रही है। जिस से बचने के लिए सभी आरोपी फरार हो गए थे। आज दोनों मुख्य आरोपी इस मामले में कोर्ट में सरेंडर करना चाहते थे, किंतु रामगढ़ क्षेत्र के एक तिराहे से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की पुष्टि एसएसपी गोरखपुर द्वारा की गई है।
