बरेली: त्योहारों को लेकर अलर्ट हुई नागरिक सुरक्षा कोर
बरेली, अमृत विचार। आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस के साथ साथ नागिरक सुरक्षा कोर के पदाधिकारी और सदस्य भी सक्रिय हो गए है। शहर की फिजा खराब न हो इसके लिए वह लोग खुराफातियों पर नजर बनाए हुए है। साथ ही संदिग्धों पर नजर भी रखी जा रही है। रविवार सुबह वार्डन पोस्ट जगतपुर में …
बरेली, अमृत विचार। आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस के साथ साथ नागिरक सुरक्षा कोर के पदाधिकारी और सदस्य भी सक्रिय हो गए है। शहर की फिजा खराब न हो इसके लिए वह लोग खुराफातियों पर नजर बनाए हुए है। साथ ही संदिग्धों पर नजर भी रखी जा रही है।
रविवार सुबह वार्डन पोस्ट जगतपुर में नागरिक सुरक्षा कोर की मासिक बैठक हुई। दस दौरान नवरात्रि, विजयदशमी, वराहवफ़ात, दीवाली एवं भैयादूज के पर्व पर अलर्ट रहने की बात कहते हुए सबने संदिग्धों पर नजर रखने और पुलिस प्रशासन के सहयोग की बात कहीं। बैठक में डिप्टी पोस्ट वार्डन मो सलीम खान ने सभी वार्डन्स से अपील की कि सभी वार्डन रोज एक नेक काम करें।
इससे आत्म संतुष्टि मिलेगी। इसके साथ ही बैठक में मो समर अब्बास, डीके शर्मा, कुमारी गीता, संजय पाठक, मोहम्मद मिस्बाहु इस्लाम, मुजीब अंसारी, समर अब्बास, धर्मेन्द्र कुमार सैनी, मदन लाल प्रजापति, मो सुबुर कादरी समेत कई लोग मौजूद रहे।
