बरेली: एसएसवी इंटर कॉलेज में छात्रों ने की तोड़फोड़, शिक्षकों को पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। स्कूल में बिना यूनिफार्म के पीटीएम में पहुंचे छात्र को शिक्षकों ने बाहर जाने को कहा तो उसने वहां हंगामा कर दिया। छात्र ने अपने साथी बुला लिए और स्कूल के अंदर तोड़फोड़ कर शिक्षकों के साथ मारपीट की। साथ ही शिक्षिकाओं के साथ भी अभद्रता की। स्टाफ ने जब हमलावरों को …

बरेली, अमृत विचार। स्कूल में बिना यूनिफार्म के पीटीएम में पहुंचे छात्र को शिक्षकों ने बाहर जाने को कहा तो उसने वहां हंगामा कर दिया। छात्र ने अपने साथी बुला लिए और स्कूल के अंदर तोड़फोड़ कर शिक्षकों के साथ मारपीट की। साथ ही शिक्षिकाओं के साथ भी अभद्रता की। स्टाफ ने जब हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। स्कूल के प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सुरेश शर्मा नगर के पास स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज में सोमवार को पीटीएम (पेरेंट्स टीचर मीटिंग) थी। पीटीएम में शामिल होने के लिए पीर बहोड़ा में रहने वाला मो. आमिर कक्षा 11 का छात्र भी आया था। बताया जाता है कि आमिर बिना स्कूल ड्रेस के ही पीटीएम में आ गया इसलिए शिक्षकों ने उससे वहां से जाने को कहां। इसर वह शिक्षकों के साथ अभद्रता करने लगा। इसका विरोध करने पर उसने फोन करके अपने साथ के 15-20 लड़के बुला लिए। स्कूल पहुंचे खुराफाती लड़कों ने वहां पर तोड़फोड़ की और शिक्षकों के साथ मारपीट भी की। स्कूल के प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है।

अभिभावकों में मची भगदड़
पीटीएम में स्कूल के अन्य छात्रों के अभिभावक पहुंचे थे लेकिन जब वहां पर हमलावरों ने मारपीट शुरू की तो वहां पर हंगामा मच गया। कई छात्र और छात्राओं के साथ अभिभावकों ने वहां से भागकर खुद को बचाया।

सीसीटीवी में कैद हई घटना
हमलावर मारपीट के बाद भागने लगे। इसके बाद गार्ड ने उनका पीछा किया तो वह जल्दबाजी में एक स्कूटी और दो बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस उनकी बाइक और स्कूटी के नंबर से पहचान कर रही है। वहीं मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी से भी हमलावरों की पहचान कर रही है।

स्कूल में मारपीट तोड़फोड़ के मामले में एक नामजद समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सीसीटीवी से उनकी पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—- नीरज मलिक, इंस्पेक्टर बारादरी

संबंधित समाचार