कुशीनगर: किशोर की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, जानें वजह?

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कुशीनगर। जिले के सेवरही नगर के चीनी मिल पार्किंग ग्राउंड में एक 15 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के गले और शरीर पर चाकू के निशान मिले हैं। मृतक की पहचान सेवरही नगर के वार्ड नंबर-1 अंबेडकरनगर का रहने वाले ऋतिक के रूप में हुई है जो बांसफोड़ …

कुशीनगर। जिले के सेवरही नगर के चीनी मिल पार्किंग ग्राउंड में एक 15 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के गले और शरीर पर चाकू के निशान मिले हैं। मृतक की पहचान सेवरही नगर के वार्ड नंबर-1 अंबेडकरनगर का रहने वाले ऋतिक के रूप में हुई है जो बांसफोड़ जाति से ताल्लुक रखता है। घटना को अंजाम देने वाले लोगों और कारणों का अभी कोई पता नहीं चल सका है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सेवरही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सेवरही के वार्ड नंबर-1 अंबेडकर नगर मे रहने वाले बांसफोड़ जाती से ताल्लुक रखने वाले बाबूलाल का 15 वर्षीय पोता ऋतिक पुत्र परदेशी एक निजी स्कूल में कक्षा सात का छात्र था जो बुधवार की शाम अपने दोस्तों के साथ दशहरा का मेला घूमने घर से निकला था। देर रात तक घर नहीं आया तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। उन्होंने उसे फोन लगाने की कोशिश की पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। घर में वैवाहिक कार्यक्रमों की तैयारी चल रही थी जिसको लेकर सभी परिजन तैयारियों में जुटे हुए थे इसलिए पहले किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

जब आधी रात से ज्यादा समय बीतने लगा तब परिजनो की चिंता बढ़ी। उसे खोजने की भरसक कोशिश की लेकिन ऋतिक का कहीं पता नहीं चल सका। गुरुवार को सुबह में उसका शव सेवरही पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर चीनी मिली पार्किंग ग्राउंड में निर्ममतापूर्वक हत्या कर फेंके जाने की सूचना मिली। ऋतिक के शरीर पर चाकू से गोद कर हत्या किए जाने के कई निशान बने हुए थे। ऋतिक की मौत के सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और वह रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे।

लोगों ने बताया की बृहस्पतिवार को सुबह जब लोग पार्किंग ग्राउंड की तरफ गए तो उन्होंने देखा कि एक शव को कुछ जानवरों के झुंड नोच रहे हैं जब लोग पास पहुंचे तो देखा ठीक 15 वर्षीय लड़के का शव है जिसके शरीर पर दर्जनों चाकू के निशान दिख रहे हैं जिसके बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सेवरही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच जायजा लिया। परिवार वालों से बात करते हुए कई बिंदुओं पर जानकारी ली और जल्द मामले के खुलासे की बात कही।

संबंधित समाचार