लखनऊ: मूर्ति विसर्जन के लिए नगर निगम की तैयारियां पूरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। रामनवमी और विजयदशमी के अवसर पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए नगर निगम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। गुरुवार को गोमती नदी के किनारे लक्ष्मण मेला स्थल, झूलेलाल और कुड़ियाघाट पर नगर निगम ने मूर्ति विसर्जन के लिए गड्ढे खुदवाने के बाद प्लास्टिक की लेयर बिछाकर पानी भरवा दिया है। इसके अलावा श्रद्धालुओं …

लखनऊ। रामनवमी और विजयदशमी के अवसर पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए नगर निगम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। गुरुवार को गोमती नदी के किनारे लक्ष्मण मेला स्थल, झूलेलाल और कुड़ियाघाट पर नगर निगम ने मूर्ति विसर्जन के लिए गड्ढे खुदवाने के बाद प्लास्टिक की लेयर बिछाकर पानी भरवा दिया है। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां रैम्प भी बनाए गए हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर निगम ने लाइटिंग करने के साथ कर्मचारियों की शिफ्टवार तैनाती भी की है। लोगों को नदी में सीधे मूर्ति विसर्जन रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही स्थलों पर पेयजल की सुविधा और साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है।

संयुक्त नगर आयुक्त एवं जोनल अधिकारी जोन एक अवनींद्र कुमार ने बताया कि लक्ष्मण मेला स्थल पर मूर्ति विसर्जन के लिए नगर निगम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल और मूर्ति विसर्जन के लिए गड्ढे तैयार किए गए हैं, जिसमें पानी भरवाने के साथ रैम्प भी बनाया गया है।

संबंधित समाचार