शुभंकर, भुल्लर स्पेन में कट हासिल करने से चूके

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वालडेरामा,स्पेन। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर की एंडालुसिया मास्टर्स टूर्नामेंट के शुरुआती दो दौर में खराब खेल के कारण कट में जगह बनाने से चूक गए। पहले दौर में 82 का निराशाजनक कार्ड खेलने वाले भुल्लर ने दूसरे दौर में शानदार वापसी की और 13 शॉट का सुधार करते हुए 69 का कार्ड …

वालडेरामा,स्पेन। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर की एंडालुसिया मास्टर्स टूर्नामेंट के शुरुआती दो दौर में खराब खेल के कारण कट में जगह बनाने से चूक गए। पहले दौर में 82 का निराशाजनक कार्ड खेलने वाले भुल्लर ने दूसरे दौर में शानदार वापसी की और 13 शॉट का सुधार करते हुए 69 का कार्ड खेला।

उनका कुल स्कोर हालांकि नौ ओवर का रहा जो कट हासिल करने के लिए काफी नहीं था। कुल छह ओवर तक का स्कोर करने वाले खिलाड़ियों ने कट में प्रवेश किया। शुभंकर का प्रदर्शन और निराशाजनक रहा। उन्होंने दूसरे दौर में चार ओवर 75 का स्कोर किया। उन्होंने पहले आठ ओवर 79 का कार्ड खेला था।

यह भी पढ़े-

द्रविड़ भारतीय टीम के कोच बनने को तैयार, टी20 विश्व कप के बाद संभाल सकते हैं जिम्मेदारी

संबंधित समाचार