रामपुर: शंटिंग के दौरान पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा
रामपुर, अमृत विचार। यार्ड में शंटिंग करते समय मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। जिसकी जानकारी मिलने के बाद मुरादाबाद से टीम बुलाई गई। जिसके बाद डिब्बे को पटरी पर चढ़ाया गया। रविवार सुबह मुरादाबाद से करीब नौ बजे एक मालगाड़ी यार्ड में आकर खड़ी हो गई थी। करीब 11 बजे यार्ड में …
रामपुर, अमृत विचार। यार्ड में शंटिंग करते समय मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। जिसकी जानकारी मिलने के बाद मुरादाबाद से टीम बुलाई गई। जिसके बाद डिब्बे को पटरी पर चढ़ाया गया। रविवार सुबह मुरादाबाद से करीब नौ बजे एक मालगाड़ी यार्ड में आकर खड़ी हो गई थी। करीब 11 बजे यार्ड में पटरी बदलते समय मालगाड़ी में लगा एक पेट्रोल टैंक का पटरी से उतर गया।जिसके बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
बाद में इस बात की जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने के बाद तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उसके बाद मुरादाबाद के अधिकारियों को अवगत कराया। बाद में एक टीम मुरादाबाद से आई।
बाद में उस डिब्बे को पटरी पर चढ़ाया। इस घटना के दौरान यातायात बाधित नहीं हुआ। आरपीएफ इंचार्ज राकेश कुमार यादव ने बताया कि शंटिंग दौरान पेट्रोल का खाली टैंक पटरी से उतर गया। बाद में मुरादाबाद से केआरटी की टीम ने आकर उसको ठीक किया।
