Sunny Deol Birthday: एक्टर बड़े पर्दे पर ही नहीं रियल लाइफ में भी हैं एक्शन हीरो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल  भले ही आज बड़े पर्दे पर कहीं खो गए हैं, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में एक कभी ना मिटने वाली गुस्सैल और धाकड़ अभिनेता की छाप छोंडी है। जो उन्हें अलग ही कलाकार बनाता है। ढाई किलो के हाथ वाले एक्टर सनी देओल आज 65 साल के हो गए हैं। …

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल  भले ही आज बड़े पर्दे पर कहीं खो गए हैं, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में एक कभी ना मिटने वाली गुस्सैल और धाकड़ अभिनेता की छाप छोंडी है। जो उन्हें अलग ही कलाकार बनाता है। ढाई किलो के हाथ वाले एक्टर सनी देओल आज 65 साल के हो गए हैं। 1956 को जन्में एक्टर का रियल नेम अजय सिंह देओल है।

फिल्मी परिवार से होने की वजह से हमेशा से उनका इंटरेस्ट एक्टिंग की तरफ था। उन्होंने बॉलीवुड में कदम 1984 में आई फिल्म ‘बेताब’ के साथ रखा था। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री अमृता सिंह लीड रोल में थीं।उन्हें अपनी दूसरी फिल्म ‘अर्जुन’ के लिए मेडल भी मिला था। यह फिल्म साल 1985 में आई थी। जिसके बाद उन्होंने शानदार फिल्मों में काम किया। कुछ में तो वह अपने पिता धर्मेंद्र के साथ भी नजर आए है।

रियल लाइफ में किया गुंडों का सामना

अगर बात करे उनकी पर्सनल लाईफ की तो एक्शन हीरो सनी देओल ने एक बार असल जिंदगी में भी गुंडों का सामना करना पड़ा था। यह बात उन्हीं के भाई अभिनेता बॉबी देओल ने कपिल शर्मा के शो में किया था। बॉबी देओल ने बताया कि एक बार जब सनी देओल अपने दोस्तों के साथ एक पेट्रोल पंप पर रुके हुए थे। तभी कुछ गुंडों ने उन्हें घेर लिया और झगड़ा करने लगे। उस समय सनी देओल ने उन सभी गुंडों का सामना अकेले ही किया था। उनके कोई भी दोस्त कार से निकलर बाहर नहीं आए थे। उन्होंने सभी गुंडों की जमकर पीटा था।

संबंधित समाचार