बरेली: बहेड़ी के 25 गांव जल प्रवाह से प्रभावित, डीएम देखने पहुंचे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बुधवार को बहेड़ी में भारी वर्षा के कारण जल प्रवाह से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए कि टीमें बनाकर प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल भेजें और भारी वर्षा से हुई हानि का आकलन कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने प्रभावित क्षेत्रों के …

बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बुधवार को बहेड़ी में भारी वर्षा के कारण जल प्रवाह से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए कि टीमें बनाकर प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल भेजें और भारी वर्षा से हुई हानि का आकलन कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से बातचीत की। राहत और बचाव के कार्यों को तेज गति से कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बहेड़ी तहसील के करीब 25 गांव भारी वर्षा के कारण जल प्रवाह से प्रभावित हुए हैं।

जिलाधिकारी ने बहेड़ी के डूडा, शुमाली, कताई मिल, फिरोजपुर सहित कई प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। इधर, देर शाम जिलाधिकारी ने मीरगंज के वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली। उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित क्षेत्रों का जल्द सर्वे कराएं। उन्होंने अंबरपुर, पंढेरा, पांबड़िया, मिर्जापुर और अकसौरा समेत कई प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया।

बहगुल और नानकमत्ता जलाशय का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम
बहेड़ी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद जिलाधिकारी नितीश कुमार एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के साथ उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद में बहगुल और नानकमत्ता जलाशय का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां पर तैनात अधिकारियों से पानी के स्तर की जानकारी ली। इन जलाशयों का संचालन यूपी सिंचाई विभाग द्वारा किया जाता है।

पूरनपुर में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से वायुसेना हेलीकाप्टर ने 26 लोगों को किया रेस्क्यू
मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने बुधवार को आईजी रमित शर्मा के साथ पीलीभीत जनपद के पूरनपुर में जल प्रवाह से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। मंडलायुक्त ने माधौटांडा पहुंचकर बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पीलीभीत के जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल सेवाएं व खाद्य सामग्री की आपूर्ति पर विशेष ध्यान दें। टीमें की तैनाती कर नियमित निगरानी भी कराएं।

बचाव कार्यों के दौरान पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने मंगलवार देर रात में ही रामनगरा चौकी, गभिया, महाराजपुर सहित जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। जिलाधिकारी ने एयरफोर्स के अधिकारियों से वार्ता की और मौसम ठीक होते ही प्रातः गुनहान तथा नगरिया खुर्द में वायुसेना हेलीकाप्टर लोगों को रेस्क्यू करने के लिए पहुंचा। फंसे लोगों की लोकेशन ट्रेस करने के बाद 26 लोगों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया गया।

संबंधित समाचार