सीतापुर: अधिवक्ता हत्याकांड के बाद जागा प्रशासन, चलाया तलाशी अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। शाहजहांपुर में बीते दिनों हुए अधिवक्ता हत्याकांड के बाद जगे पुलिस-प्रशासन ने गुरुवार को कचेहरी में पहुंच कर सघन चेकिंग अभियान चलाया। सिटी मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा व सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह ने भारी लाव-लश्कर के साथ कचेहरी पहुंचे। अफसरों के निगरानी में पुलिस ने कचेहरी में सघन तलाश अभियान चलाया। बाहर से आने …

सीतापुर। शाहजहांपुर में बीते दिनों हुए अधिवक्ता हत्याकांड के बाद जगे पुलिस-प्रशासन ने गुरुवार को कचेहरी में पहुंच कर सघन चेकिंग अभियान चलाया। सिटी मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा व सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह ने भारी लाव-लश्कर के साथ कचेहरी पहुंचे।
अफसरों के निगरानी में पुलिस ने कचेहरी में सघन तलाश अभियान चलाया।

बाहर से आने वाले लोगों की तलाशी के साथ ही उनके बैग व झोले भी टटोले गए। लगभग डेढ़ घंटे तक कचेहरी में चेकिंग की गई। पुलिस कर्मियों ने संदिग्ध लोगों के साथ वहां जाने वाले लोगों की भी तलाशी ली। हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु नहीं मिली। जिसके बाद तलाशी अभियान बंद हुआ।

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि शाहजहांपुर में हुए अधिवक्ता हत्याकांड को लेकर शासन स्तर से चेकिंग के निर्देश मिले थे। इसी सिलसिले में उन्होंने सीओ सिटी के साथ मिलकर चेकिंग कराई। वहीं सीओ सिटी का कहना है कि चेकिंग अभियान में कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिली।

संबंधित समाचार