पीलीभीत: ‘किसान हो गया बर्बाद, तत्काल मदद करे सरकार’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान पर तत्काल आर्थिक मदद देने की मांग करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सिंह को सौंपा। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने छतरी चौराहा स्थित कार्यालय पर बैठक …

पीलीभीत, अमृत विचार। बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान पर तत्काल आर्थिक मदद देने की मांग करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सिंह को सौंपा। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने छतरी चौराहा स्थित कार्यालय पर बैठक की थी।

ज्ञापन में बताया कि बीते दिनों अधिक बारिश होने से बाढ़ आ चुकी है। किसानों की फसलें नष्ट हो गई। दर्जनों गांवों में पानी भर जाने से सैकड़ों घर भी गिर गए। तमाम लोग बेघर हो चुके हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान की फसल का मुआवजा, सेंटरों की संख्या बढ़ाकर धान एमएसपी पर खरीद कराने, जिनके घर गिए उन्हें आवास मुहैया कराने, राहत सामग्री पर्याप्त मात्रा में पहुंचाने और फसली ऋण को एक साल ब्याज मुक्त करके वसूली को रोकने की मांग की गई।

ज्ञापन देने वालों में जिला प्रभारी अनूप वर्मा, जिला महासचिव ईश्वर दयाल पासवान, मुनेंद्रपाल सक्सेना, ऋषभ पांडेय, राजेंद्र कुमार, त्यागी जीत सरोज, वेद प्रकाश, मोहम्मद अजीम, श्रीकृष्ण गंगवार आदि थे।

संबंधित समाचार