रामपुर : रामगंगा का बढ़ा जलस्तर, गंगापुर भोपतपुर बांध से 1 लाख 62000 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। रामनगर का जल स्तर बढ़ रहा है शुक्रवार को भी रामगंगा में गंगापुर भोपतपुर बांध से एक लाख 62 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। जबकि, कोसी नदी में लालपुर वीयर से 25 हजार 355 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। पहाड़ो पर लगातार हो रही बारिश के कारण कोसी और रामगंगा …

रामपुर, अमृत विचार। रामनगर का जल स्तर बढ़ रहा है शुक्रवार को भी रामगंगा में गंगापुर भोपतपुर बांध से एक लाख 62 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। जबकि, कोसी नदी में लालपुर वीयर से 25 हजार 355 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

पहाड़ो पर लगातार हो रही बारिश के कारण कोसी और रामगंगा नदी में उफान है। शुक्रवार को सुबह 8 बजे गंगापुर भोपतपुर बांध से एक लाख 62 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जबकि गुरुवार को भी सुबह 8 बजे गंगापुर भोपतपुर से दो लाख 21 हजार पानी डिस्चार्ज किया गया था। शुक्रवार को लालपुर वीयर से कोसी नदी में 25 हजार 355 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

गुरुवार को लालपुर वीयर से कोसी में 45 हजार 437 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हुआ था। कोसी नदी में बाढ़ आने से रामपुर जनपद में भारी तबाही मची हुई है। लगातार रामगंगा में पानी छोड़े जाने से अब रामगंगा भी रामपुर जनपद के शाहबाद क्षेत्र में कहर बरपा सकती है। कोसी में आई बाढ़ के कारण फसलें बर्बाद हो रही हैं। किसानों ने बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग की है। किसान नेता हसीब अहमद ने कहा कि सरकार किसानों के खातों में मुआवजे की रकम भेजे।

गंगापुर भोपतपुर
डिस्चार्ज: 162000 क्यूसेक

लालपुर वीयर
डिस्चार्ज: 25355 क्यूसेक

रामनगर बैराज
डिस्चार्ज: 12332 क्यूसेक

हुसैनगंज
डिस्चार्ज: 120000 क्यूसेक

शुक्रवार को गंगापुर भोपतपुर से 162000 क्यूसेक पानी जबकि, लालपुर वीयर से 25355 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जबकि, रामनगर बैराज से 12332 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है लोग सचेत रहें।

संबंधित समाचार