अदाकारा मीनू मुमताज ने दुनिया को कहा अलविदा, कनाडा में ली अंतिम सांस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। अदाकारा मीनू मुमताज का आज निधन हो गया है। यह खबर उन्हीं के भाई अनवर अली ने मीडिया को दी। इन दिनों वह कनाडा में रह ही थी। जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। बता दें, एक्ट्रेस का असली नाम Malikunnisa Ali था। उनका नाम मानू अदाकारी मीना कुमारी ने रखा था। मीनू मुमताज …

मुंबई। अदाकारा मीनू मुमताज का आज निधन हो गया है। यह खबर उन्हीं के भाई अनवर अली ने मीडिया को दी। इन दिनों वह कनाडा में रह ही थी। जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।

बता दें, एक्ट्रेस का असली नाम Malikunnisa Ali था। उनका नाम मानू अदाकारी मीना कुमारी ने रखा था। मीनू मुमताज डांसर और कैरेक्टर आर्टिस्ट थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टेज डांसर की तरह की। उसके बाद वह कई फिल्मों में डांसर के रूत में दिखी।

उनकी पहली फिल्म सखी हातिम थी। जिसमें वह बलराज साहनी के अपोजिट रोल में नजर आई थी। जिसके बाद उन्होंने कागज का फूल, चौदवीं का चांद, साहिब बीवी और गुलाम, ताजमहल, घूंघट, घर बसाके देखो जैसी कई फिल्मों में काम किया।

संबंधित समाचार