एचएमएसआई वित्त वर्ष में लॉन्च करेगी नई बाइक, इसकी कीमत भी होगी कम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कंपनी देश में अगले वित्त वर्ष में अपनी नई शुरुआती स्तर की मोटरसाइकिल पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एचएमएसआई शुरुआती स्तर के मॉडल से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करना चाहती है, जो इसकी …

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कंपनी देश में अगले वित्त वर्ष में अपनी नई शुरुआती स्तर की मोटरसाइकिल पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एचएमएसआई शुरुआती स्तर के मॉडल से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करना चाहती है, जो इसकी सीडी 110 रेंज से नीचे होगी। कंपनी देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया विनिर्माता है।

एचएमएसआई के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा कि आपूर्तिकर्ताओं के साथ सभी व्यवहार्यता अध्ययन पहले ही सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं। अब जापान में विकास किया जा रहा है। आप अगले वित्त वर्ष में मॉडल को साकार रूप में देख सकते हैं। यह पूछने पर कि क्या मोटरसाइकिल विकास प्रक्रिया के अंतिम चरण में है, उन्होंने हां में जवाब दिया। नया मॉडल घरेलू बाजार में कंपनी की सबसे किफायती बाइक होगी।

यह भी पढ़े-

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक फिसला, निफ्टी 18,100 से नीचे

संबंधित समाचार