लखनऊ: साहू मार्केट में अधेड़ ने लगाई फांसी, मार्केट के मालिक पर लगा उकसाने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। जिले में दुबग्गा सब्जी मंडी के गेट-1 के सामने रमेश साहू की मार्केट में रामनरेश गौतम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मार्केट में ही बनी एक दुकान में रहता था। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस घटना की जानकारी …

लखनऊ। जिले में दुबग्गा सब्जी मंडी के गेट-1 के सामने रमेश साहू की मार्केट में रामनरेश गौतम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मार्केट में ही बनी एक दुकान में रहता था। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मार्केट में युवक ने लगाई फांसी

चौकी इंचार्ज, दुबग्गा ने बताया की 45 साल के रामनरेश गौतम ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार वह रमेश साहू के पास मुनिम के पद पर कार्यरत था और मार्केट की देखभाल भी करता था। वो अपना ज्यादातर समय मार्केट पर ही बिताता था। वैसे रामनरेश हरदोई निवासी था, लेकिन यहां पर वह निजी मकान ले कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।

बता दें की परिवार की तहरीर पर रमेश साहू पर IPC धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। परिजनों का कहना है कि मृतक को मांसिक रुप से प्रताड़ित किया गया था, जिसके चलते उसने यह भारी कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्ट्मॉर्टम के लिए भेज दिया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार