रायबरेलीः सीडीओ ईशा प्रिया का हुआ तबादला, जानें वजह
रायबरेली। अमृत महोत्सव के तहत मोती लाल नेहरू स्टेडियम में हुई जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता दो बड़े प्रशासनिक अफसरों के बीच रार का कारण बन गई। हाल यह हुआ कि सीडीओ ईशा प्रिया के जिम्मे प्रतियोगिता का आयोजन होना था लेकिन ऐन वक्त पर उन्होंने खुद को इससे बाहर कर अपने स्थानांतरण की पेशकश शासन …
रायबरेली। अमृत महोत्सव के तहत मोती लाल नेहरू स्टेडियम में हुई जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता दो बड़े प्रशासनिक अफसरों के बीच रार का कारण बन गई। हाल यह हुआ कि सीडीओ ईशा प्रिया के जिम्मे प्रतियोगिता का आयोजन होना था लेकिन ऐन वक्त पर उन्होंने खुद को इससे बाहर कर अपने स्थानांतरण की पेशकश शासन में कर दी। इस पर बुधवार को सीडीओ का स्थानांतरण प्रतापगढ़ कर दिया गया।
प्रदेश के 74 जिलों में अमृत महोत्सव के दौरान ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को जिला स्तर पर खेलने का मौका सिर्फ रायबरेली में मिला। रायबरेली जिला प्रशासन ने रातोरात प्रतियोगिता के लिए बिरला ग्रुप और एनटीपीसी को प्रयोजक बना दिया। असल में इसे लेकर सीडीओ की अपने से बड़े अधिकारी से ठन गई। सूत्र बताते हैं कि सीडीओ पर दबाव पड़ रहा था जिस पर उन्होंने 21 अक्टूबर से अवकाश ले लिया था और शासन को स्थानांतरण के लिए आवेदन कर दिया था।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करने आए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी दो अधिकारियों के बीच चल रही खींचतान पर कोई जवाब नहीं दे सके थे। जहां इस प्रतियोगिता ने इतिहास बनाया तो वहीं प्रशासनिक हलके में घमासान भी मचाया। आखिर में इसी के चलते सीडीओ ईशा प्रिया का दो माह के भीतर ही प्रतापगढ़ स्थानांतरण हो गया, उनकी जगह पर प्रभास कुमार को सीडीओ रायबरेली बनाया गया है।
