बाराबंकी: स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाया गया सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन अभियान
बाराबंकी। सीता देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पारिजात धाम बरौलिया बाराबंकी में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई ने स्वच्छ भारत अभियान के अंर्तगत सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को दोपहर में महाविद्यालय से तीन किलो मीटर दूर स्थित ग्राम कोटवाधाम से होकर हनुमान मन्दिर तक किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रत्यूष कुमार के …
बाराबंकी। सीता देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पारिजात धाम बरौलिया बाराबंकी में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई ने स्वच्छ भारत अभियान के अंर्तगत सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को दोपहर में महाविद्यालय से तीन किलो मीटर दूर स्थित ग्राम कोटवाधाम से होकर हनुमान मन्दिर तक किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रत्यूष कुमार के मार्गदर्शन में अभिषेक पान्डेय, रूचि वर्मा, वन्दना यादव, सुधा वर्मा, वैष्णवी गुप्ता, सविता, आरती मानसी मौर्या, अमन कुमार, पूनम, नेहा यादव, अनिता भारती, सन्दीप कुमार, छाया, आकांक्षा, मकरन्द कुमार, आदि अनेक स्वयं सेवकों व सेविकाओं ने पानी की बोतल गिलास एवं पाउच प्लास्टिक की खाने की प्लेट पॉलीथिन रैपर आदि प्लास्टिक का कचरा उठाकर बोरी में एकत्रित किया और मंदिर परिसर को प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का बढ़ता उपयोग मानव जीवन एवं पर्यावरण दोनों के लिये बहुत नुकसानदायक है। उन्होंने सभी से इसका उपयोग बंद करने का आह्वान किया। इसके बाद स्वयं सेविकाओं ने मंदिर एवं आसपास की दुकानों पर उपस्थित लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के बारे में जागरूक किया।
साथ ही लोगों से अनुरोध किया कि वे पॉलीथिन का उपयोग बंद करें, बाजार से सामान लाने के लिए कपड़े के झोले का उपयोग करें और दूसरे लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें। इसके बाद एकत्रित 8 से10 किलो प्लास्टिक कचरे का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डा.अर्चना त्रिपाठी क्रीड़ा-विभाग राहुल अवस्थी सर एवं लेखाकार रमाकान्त यादव उपस्थित रहे।
