रायबरेली: डबल मर्डर केस में पुलिस के हाथ खाली, अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। डीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कचनावा गांव में घर के अंदर महिला व उसकी बहन की लड़की की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। छह टीम घटना के खुलासे में लगी हैं लेकिन कोई खास सुराग पुलिस टीम के हाथ नहीं लग सका है। वहीं मृतक महिला की बेटी …

रायबरेली। डीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कचनावा गांव में घर के अंदर महिला व उसकी बहन की लड़की की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। छह टीम घटना के खुलासे में लगी हैं लेकिन कोई खास सुराग पुलिस टीम के हाथ नहीं लग सका है। वहीं मृतक महिला की बेटी ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

शनिवार रात कचनावा गांव निवासी सूर्य भान सिंह की 50 साल की पत्नी राधा सिंह और राधा की बहन की 15 साल की बेटी सेजल पुत्री वीरेन्द्र सिंह निवासी खानपुर गोसाई जगदीश पुर अमेठी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। रविवार सुबह घर पर पहुंचे पड़ोसी मोहनलाल ने जब दोनों के शव देखे तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी।

मौके पर आईजी, एसपी, फारेंसिक टीम, एसओजी और डीह, सलोन पुलिस ने जांच पड़ताल की थी। एसपी श्लोक कुमार ने घटना के खुलासे को लेकर एसओजी, सर्विलांस, डीह, सलोन सहित 6 टीमों को लगा दिया। पुलिस टीम हत्या के रहस्य को खोजने में लगी है लेकिन कोई बड़ा सुराग नहीं मिल सका है। वहीं मृतका राधा की बेटी रश्मि सिंह निवासी कुढ़ा प्रतापगढ़ ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। डीह थाना इंचार्ज रवींद्र सोनकर का कहना है कि पुलिस टीम घटना कज खुलासे के लिए कई लोगों से पूछताछ कर रही है। जल्द घटना का खुलासा होगा।

दुष्कर्म की संभावना से इंकार

दोनों शवों का पोस्टमार्टम चार डॉक्टरों के पैनल ने किया है और गला रेते जाने से मौत की पुष्टि हुई है। बताते हैं कि जिस औजार से दोनों का गला काटा गया वह बहुत अधिक धारदार रहा होगा। कारण राधा और सेजल की गर्दन पूरी तरह कट गई थी। यहां तक की गर्दन की हड्डी भी कटी थी। सिर केवल खाल के सहारे गर्दन से लगा था। वहीं राधा और सेजल के साथ दुष्कर्म की संभावना से भी इंकार किया गया है। जबकि जिस तरह सेजल के कपड़े अस्त, व्यस्त थे। वह अनहोनी की ओर इशारा करते थे।

संबंधित समाचार