रायबरेली: डबल मर्डर केस में पुलिस के हाथ खाली, अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। डीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कचनावा गांव में घर के अंदर महिला व उसकी बहन की लड़की की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। छह टीम घटना के खुलासे में लगी हैं लेकिन कोई खास सुराग पुलिस टीम के हाथ नहीं लग सका है। वहीं मृतक महिला की बेटी …

रायबरेली। डीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कचनावा गांव में घर के अंदर महिला व उसकी बहन की लड़की की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। छह टीम घटना के खुलासे में लगी हैं लेकिन कोई खास सुराग पुलिस टीम के हाथ नहीं लग सका है। वहीं मृतक महिला की बेटी ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

शनिवार रात कचनावा गांव निवासी सूर्य भान सिंह की 50 साल की पत्नी राधा सिंह और राधा की बहन की 15 साल की बेटी सेजल पुत्री वीरेन्द्र सिंह निवासी खानपुर गोसाई जगदीश पुर अमेठी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। रविवार सुबह घर पर पहुंचे पड़ोसी मोहनलाल ने जब दोनों के शव देखे तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी।

मौके पर आईजी, एसपी, फारेंसिक टीम, एसओजी और डीह, सलोन पुलिस ने जांच पड़ताल की थी। एसपी श्लोक कुमार ने घटना के खुलासे को लेकर एसओजी, सर्विलांस, डीह, सलोन सहित 6 टीमों को लगा दिया। पुलिस टीम हत्या के रहस्य को खोजने में लगी है लेकिन कोई बड़ा सुराग नहीं मिल सका है। वहीं मृतका राधा की बेटी रश्मि सिंह निवासी कुढ़ा प्रतापगढ़ ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। डीह थाना इंचार्ज रवींद्र सोनकर का कहना है कि पुलिस टीम घटना कज खुलासे के लिए कई लोगों से पूछताछ कर रही है। जल्द घटना का खुलासा होगा।

दुष्कर्म की संभावना से इंकार

दोनों शवों का पोस्टमार्टम चार डॉक्टरों के पैनल ने किया है और गला रेते जाने से मौत की पुष्टि हुई है। बताते हैं कि जिस औजार से दोनों का गला काटा गया वह बहुत अधिक धारदार रहा होगा। कारण राधा और सेजल की गर्दन पूरी तरह कट गई थी। यहां तक की गर्दन की हड्डी भी कटी थी। सिर केवल खाल के सहारे गर्दन से लगा था। वहीं राधा और सेजल के साथ दुष्कर्म की संभावना से भी इंकार किया गया है। जबकि जिस तरह सेजल के कपड़े अस्त, व्यस्त थे। वह अनहोनी की ओर इशारा करते थे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

India International Trade fair 2025: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, प्रगति मैदान में निगरानी और यातायात प्रतिबंध लागू  
सनी देओल के सपोर्ट में उतरा पूरा बॉलीवुड... पैपराजी को बताया सर्कस, करण जौहर ने कहा- 'ये अनादर है..'
Lucknow University Semester Exam: बीए, बीएससी, बीकॉम का परीक्षा कार्यक्रम जारी, इस दिन से होगा सेमेस्टर तीन और पांच का एग्जाम
Bihar Election Result 2025 Live: बिहार की सियासी जंग... कौन है सीएम फेस? जानें क्या है तेजस्वी, खेसारी लाल और तेज प्रताप का हाल
दिल्ली ब्लास्ट को लेकर सुरक्षा बलों ने पुलवामा में की बड़ी कार्रवाई, जम्मू कश्मीर में आतंकी डॉ. उमर के घर को IED से उड़ाया