बरेली: छोटी दिवाली भी करा गई बड़ा कारोबार
बरेली, अमृत विचार। धनतेरस पर धनवर्षा के बाद बुधवार को छोटी दिवाली भी व्यापारियों को बड़ा कारोबार करा गई। बताया जा रहा है कि करीब 200 करोड़ रुपये की खरीदारी बाजार में लोगों ने की। बुधवार को ग्राहकों के स्वागत में सजे प्रतिष्ठान और सड़कों का नजारा देर शाम तक देखने लायक था। शाम पांच …
बरेली, अमृत विचार। धनतेरस पर धनवर्षा के बाद बुधवार को छोटी दिवाली भी व्यापारियों को बड़ा कारोबार करा गई। बताया जा रहा है कि करीब 200 करोड़ रुपये की खरीदारी बाजार में लोगों ने की। बुधवार को ग्राहकों के स्वागत में सजे प्रतिष्ठान और सड़कों का नजारा देर शाम तक देखने लायक था। शाम पांच बजे से रात एक बजे तक बाजार में खूब भीड़ उमड़ी।
लोग दिवाली मनाने की तैयारियों में लगे रहे। बाजार में पूजन सामग्री, मूर्तियों की दुकानों, सराफा, मिठाई की दुकानों पर भी काफी भीड़ रही। इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर लोगों ने बिजली की रंग-बिरंगी झालर, बल्ब और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की जमकर खरीदारी की तो दोपहिया वाहन शोरूमों पर भी लोग उमड़ पड़े। शहर के प्रमुख बाजारों में शामिल सिविल लाइंस, कुतुबखाना, राजेंद्रनगर, शहामतगंज, बड़ा बाजार आदि दिवाली पर देर रात तक गुलजार रहे।
इससे सात माह से अधिक समय से नुकसान झेल रहे व्यापारियों को दिवाली पर बेहद मुनाफे की उम्मीद है। दूसरी तरफ, दिवाली पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ईएमआई पर छूट के ऑफर भी दिए जा रहे हैं। इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स के ऑफलाइन बाजार ने भी ऑनलाइन तरह ऑफर दिए हैं।
कम दाम में नए सामान का तोहफा
धनतेरस और दीपावली पर लोग खूब खरीदारी करते हैं। इस दौरान टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि की खरीदारी तो आम हो गई है। धनतेरस निकल चुका है। दीवाली के लिए भी बाजार पूरी तरह तैयार है। व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के बाद अब बाजार पूरी तरह सामान्य होता जा रहा है ऐसे में अब कोरोना में कोई विशेष असर बाजार में नजर नहीं आ रहा है। कंपनियों ने इस साल बाजार में अटके अपने माल को निकालने के लिए इस बार कई ऑफर दिए हैं। वहीं कई सामानों का ग्राहकों को कम दाम का लाभ मिल सकता है।
नहीं दिखा मंदी का असर
अधिकांश कारोबारियों का कहना है कि कोरोना के चलते बाजार में छाई मंदी का कोई असर नहीं दिखा। छोटे से बड़े सभी प्रकार के सामान को मिलाकर दिवाली पर भी करीब 200 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। दूसरी तरफ आगामी सहालग में भी व्यापारी बेहतरी की उम्मीद जता रहे हैं। बुधवार को 18 करोड़ रुपये का कारोबार तो केवल ऑटो मोबाइल से होने की बात कही जा रही है।
त्योहार को देखते हुए बाजार में उछाल देखा जा रहा है। व्यापारियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। उनका उत्साह बढ़ा हुआ है। कोरोना के चलते लगे लाकडाउन से बेपटरी हुआ कारोबार पटरी पर है। आगामी दिनों में लोगों में खरीदारी करने की क्षमता और बढ़ने की उम्मीद है। -राजेंद्र गुप्ता, प्रांतीय अध्यक्ष, उप्र उद्योग व्यापार मंडल
आगामी सहालग और त्योहार को देखते हुए पर्याप्त स्टॉक कर रखा है। इलेक्ट्रानिक कारोबार में लाकडाउन से बेपटरी हुए कारोबार में काफी हद तक सुधार हुआ है। दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लग रही है। इस दिवाली कारोबार उम्मीद से अच्छा रहा। –लविश, इलेक्ट्रानिक कारोबारी
दो साल बाद त्योहारी सीजन में कारोबार काफी हद पटरी पर देखा जा रहा है। खरीदारी को लगातार ग्राहक बाजार में निकलने लगे है। लोगों में क्रय शक्ति बढ़ी है। सहालग, त्योहार को देखते हुए बाजार में भीड़ उमड़ने लगी है, जो व्यापारियों के लिए अच्छा संकेत है। -संतोष पटेल, व्यापारी नेता
माहौल को देखकर तो लग नहीं रहा कि कभी कोरोना था भी। सभी उत्साह के साथ त्योहार मानने में लगे हुए हैं। लॉकडाउन खुलने के बाद लोगों को वापस से अपनी जिंदगी को ट्रैक पर लाने का मौका मिला है। -विशाल मेहरोत्रा, व्यापारी नेता
