भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की फिल्म ‘मेरा वतन’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह की फिल्म ‘मेरा वतन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पवन सिंह और सपना गिल स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘मेरा वतन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वहीं, देश प्रेम से ओत-प्रोत इस फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा और प्रशांत जम्मुवाला हैं। फिल्म का निर्माण यशी फिल्म्स के बैनर …

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह की फिल्म ‘मेरा वतन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पवन सिंह और सपना गिल स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘मेरा वतन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वहीं, देश प्रेम से ओत-प्रोत इस फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा और प्रशांत जम्मुवाला हैं।

फिल्म का निर्माण यशी फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म के निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं। इसके अलावा इस फिल्म की शूटिंग लंदन के मनोरम लोकेशन में की गई है। फिल्म ‘मेरा वतन’ देश को समर्पित एक शुद्ध पारिवारिक फिल्म है, जिसमें एक संदेश भी है।

इस फिल्म से विदेश में रह रहे भोजपुरी भाषी लोगों की देशभक्ति के साथ-साथ अपने वतन के प्रति भावनाओं को दर्शाया गया है। वहीं पवन सिंह फिल्म ‘मेरा वतन’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं। पवन सिंह का कहना है कि लंदन में भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग कभी सपना हुआ करता था, लेकिन आज अभय सिन्हा की फिल्मों की शूटिंग वहां भव्य रूप से हो रही है। फिल्म ‘मेरा वतन’ मेरे दिल के करीब है और यह एक बेहतर सिनेमा हम दर्शकों के पास जल्द लेकर आ रहे हैं।

संबंधित समाचार