Bigg Boss 15: शो से बाहर होते ही Ieshaan Sehgaal और Miesha Iyer ने कही दिल की बात…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बिग बॉस 15 के घर में अपने लव एंगल से सुर्खियों का हिस्सा बने ईशान सहगल और माइशा अय्यर शो से बाहर हो गए हैं। ये लव साइट फैंस के साथ-साथ सलमान खान को भी रास नहीं आई। उन्होंने शो के दौरान बचे कंटेस्टेंट को वार्निंग भी दी थी कि इन सब से शो …

मुंबई। बिग बॉस 15 के घर में अपने लव एंगल से सुर्खियों का हिस्सा बने ईशान सहगल और माइशा अय्यर शो से बाहर हो गए हैं। ये लव साइट फैंस के साथ-साथ सलमान खान को भी रास नहीं आई। उन्होंने शो के दौरान बचे कंटेस्टेंट को वार्निंग भी दी थी कि इन सब से शो नहीं जीता जा सकता है। पहले माइशा अय्यर शो से आउट हुईं और उसके बाद ईशान सहगल को भी बिग बॉस 15 से बाहर कर दिया गया।

बता दें, शो से बाहर आते ही ईशान सहगल और माइशा अय्यर ने मेकर्स की क्लास लगा दी है। इस बारे में बात करते हुए माइशा अय्यर ने कहा कि उन्होंने बिग बॉस के घर में बहुत ही अच्छी यादें कमाई हैं और उनका सफर जल्द ही खत्म हो गया। वो शो में कुछ समय और टिक सकती थीं। माइशा ने कहा कि वो शो की विनर बनना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

अपने एलिमिनेशन के बारे में बात करते हुए ईशान सहगल ने कहा कि वो इस बात से दुखी हैं कि मैं बिग बॉस 15 में आगे नहीं जा पाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें इस घर में जिंदगी के बड़े सबक मिले हैं।

https://www.instagram.com/p/CV7X2eJp0g9/?utm_source=ig_web_copy_link

संबंधित समाचार