जिलाधिकारी ने गंगा स्नान मेले में घाट तक जाने वाले मार्गों को ठीक कराने के दिए निर्देश
हरदोई। कार्तिक पूर्णिमा पर राजघाट पर लगने वाले गंगा स्नान मेले की तैयारियों का जायजा आज जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने लिया। राजघाट एवं बेरियाघाट पर लगने वाले मेले में खराब मार्गों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी एवं ईओ नगर पालिका परिषद माधौगंज को निर्देश दिए कि दोनों स्थानों पर घाट तक जाने वाले मार्गों …
हरदोई। कार्तिक पूर्णिमा पर राजघाट पर लगने वाले गंगा स्नान मेले की तैयारियों का जायजा आज जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने लिया। राजघाट एवं बेरियाघाट पर लगने वाले मेले में खराब मार्गों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी एवं ईओ नगर पालिका परिषद माधौगंज को निर्देश दिए कि दोनों स्थानों पर घाट तक जाने वाले मार्गों को तत्काल ठीक कराएं ताकि श्रद्वालियों को घाट तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
उन्होंने उप जिलाधिकारी बिलग्राम राहुल कश्यप को निर्देश दिए कि मेलों में सफाई व्यवस्था के लिए नगर पालिका माधौगंज, मल्लावां, साण्डी और पंचायत राज विभाग के कर्मचारियों की शिफ्ट में ड्यूटी लगाए ताकि मेले में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे।
जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव से कहा कि मेले में सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस कर्मचारियों की तैनाती करें और मेले में आने वाले आसामाजिक और अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए और गंगा स्नान करते समय श्रद्वालुओं की सुरक्षा हेतु मोटर बोट एवं गोताखोरी की पहले से व्यवस्था कर लें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता शारदा नहर अखिलेश गौतम को निर्देश दिए कि गंगा कटान का जो कार्य शेष रह गया है। उसे तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजघाट और बेरियाघाट पर पुलिस, स्वास्थ्य और नगर पालिका विभाग द्वारा कैम्प लगाकर श्रद्वालुओं को समस्त सुविधायें उपलब्ध कराई जाएगी। मेले में विद्युत व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम एके सिंह को निर्देश दिये कि दोनों मेलों जनरेटर आदि के माध्यम से विद्युत व्यवस्था सही रखें। उन्होंने मेले से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले समस्त व्यवस्था पूर्णिमा मेले से दो दिन पहले पूर्ण कर ली जाएं।
