दबंग खान स्टार फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ का गाना ‘होने लगा’ हुआ रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ का गाना ‘होने लगा’ रिलीज हो गया है। सलमान ने सोशल मीडिया पर फिल्म का गाना फैंस के साथ शेयर किया है। इस वीडियो सॉन्ग में आयुष शर्मा और अभिनेत्री मकवाना रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। View …

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ का गाना ‘होने लगा’ रिलीज हो गया है। सलमान ने सोशल मीडिया पर फिल्म का गाना फैंस के साथ शेयर किया है। इस वीडियो सॉन्ग में आयुष शर्मा और अभिनेत्री मकवाना रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।

शब्बीर अहमद द्वारा लिखे इस रोमांटिक सॉन्ग को जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है। सॉन्ग को शबीना खान और उमेश जाधव ने कोरियोग्राफ किया है। गाने का म्यूजिक रवि बसरूर ने दिया है।

गौरतलब है कि महेश मांजरेकर निर्देशित ‘अंतिम’ में सलमान और आयुष शर्मा भी लीड रोल में हैं। फिल्म में सलमान पुलिस वाले और आयुष गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं। ‘अंतिम’ मराठी फिल्म ‘मुलशी पैटर्न’ की हिन्दी रीमेक है। इसे देशभर में हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और उड़िया में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म ‘सलमान खान फिल्म्स’ द्वारा प्रस्तुत और सलमा खान द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 26 नबंवर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

संबंधित समाचार